
रेहटी। रेहटी तहसील के ग्राम दिगबाड़ से 3-4 जनवरी की दरमियानी रात घर से अचानक गायब हुई 75 वर्षीय बलिया बाई पति हजारीलाल यदुवंशी का हत्यारा उनकी बहन का पोता ही निकला। जेवरों के लालच में बहन केे पोते धर्मेंद्र यदुवंशी निवासी बड़ी बाबरी शिवपुर ने अपने गांव के ही दोस्त दिलीप यदुवंशी उर्फ भूरा उम्र 20 वर्ष एवं नीलेश यदुवंशी उम्र 27 वर्ष के साथ मिलकर बलिया बाई यदुवंशी कोे रात में घर से उठाया था। पुलिस ने तीनों आरोपियोें एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित जेबर भी बरामद कर लिए हैं।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि दिगबाड़ निवासी बुजुर्ग महिला बलिया बाई पति हजारीलाल
एक दिन पहले रैकी की, फिर दिया घटना को अंजाम-
तीन थानों की पुलिस जुटी रही दिन-रात-
इस मामले के खुलासे केे लिए एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर, एसडीओपी नसरूल्लागंज आकाश अमलकर के नेतृत्व में थाना प्रभारी रेहटी गोपिंद्र सिंह राजपूत, थाना प्रभारी बुदनी विकास खींची तथा थाना प्रभारी नसरूल्लागंज कंचन सिंह ठाकुर सहित थानोें की टीमें लगातार जुटी रही। इस दौरान साइवर सेल की मदद भी ली गई। आखिरकार पुलिस ने आरोपियों को दबोचकर इस मामले का पटाक्षेप कर दिया।