Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अभिमुखीकरण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दी जानकारी, मेकअप के बारे में भी बताया

रेहटी। शासकीय महाविद्यालय रेहटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का अभिमुखीकरण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजलि गढ़वाल के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुनीत कुमार मालवी के निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व स्वयंसेवक कु रागिनी विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना की जानकारी देते हुए अपने अनुभव विद्यार्थियों के मध्य साझा किए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए सशक्त माध्यम है। डॉ. लेखिका श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाएं तथा व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयामों में अपना योगदान प्रदान करें। राजाराम रावत ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों, एबीसी प्रमाणपत्र, पाठ्यक्रम, इकाई से लेकर अंतरराष्ट्रीय शिविरों और राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत भारत सरकार तथा मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदान किए जाने वाले पुरस्कार के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ दीपक राजने ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सिद्धांत, प्रेरणा पुरुष, प्रतीक चिन्ह, बैच, गीत एवं दिशा निर्देशों के बारे में बताया। अरुण संगवालिया द्वारा आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया तथा लक्ष्य गीत के गायन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
ब्यूटीशियन प्रशिक्षण में ब्राइडल मेकअप के बारे में दी जानकारी-
उच्च शिक्षा विभाग स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय रेहटी में आयोजित हो रहे 30 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को ब्राइडल मेकअप दुल्हन को तैयार करना सिखाया गया, जिसमें विद्यार्थी उन्हें दुल्हन मेकअप की विधि को जानते हुए इसे कैसे तैयार किया जाता है। इसके बारे में प्रशिक्षक मनीष सोनी एवं प्रशिक्षण समिति डॉ पूनम सोनी, डॉ रागिनी नागर, डॉ भावना शर्मा, कु पूनम मालवीय एवं प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं डॉ पुनीत कुमार मालवी के निर्देशन में यह प्रशिक्षण आयोजित हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Ημερολόγιο 2025/10/29/10-12: Αθήνα, Ελλάδα