सीहोर। बीता वर्ष 2024 सीहोर पुलिस के लिए सफलता भरा रहा। दरअसल वर्ष 2024 में सीहोर पुलिस ने 95 प्रतिशत चिन्हित एवं सनसनीखेज प्रकरणों में आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। इसके साथ ही करीब 171 गुमशुदा बच्चों को बरामद करने में भी सफलता प्राप्त की।
सीहोर जिला पुलिस ने वर्ष-2024 में 18 ऐसे सनसनीखेज प्रकरण दर्ज किए थे, जो हत्या, दुष्कर्म से जुड़े हुए थे। इनमें हत्या के 6, दुष्कर्म के 11 एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत 1 प्रकरण दर्ज किया गया था। हत्या के 6 मामलों में से 5 में आजीवन कारावास की सजा हुई है तो वहीं एक प्रकरण में 20 वर्ष से कम सजा हुई है। इसी तरह दुष्कर्म के 11 प्रकरणों में से 3 में आजीवन कारावास की सजा हुई है तो वहीं 7 मामलों में 20 वर्ष से अधिक एवं एक प्रकरण में 20 वर्ष से कम सजा हुई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामले में 20 वर्ष से कम की सजा सुनाई गई है। मामलों में सजा हुए प्रकरणों का प्रतिशत 94.73 रहा है। 18 प्रकरणों में 19 आरोपियों को सीहोर पुलिस एवं जिला अभियोजन कार्यालय द्वारा न्यायालय से सजा सुनिश्चित कराने में सराहनीय कार्य किया गया। इनमें साल के अंतिम दिवस चार चिन्हित प्रकरणों में न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई है।
सीहोर पुलिस ने किए 171 बच्चे बरामद –
सीहोर जिला पुलिस ने वर्ष 2024 में 171 ऐसे बच्चों को बरामद किया है, जो गुम थे। वर्ष 2024 में महिला अपराधों के अंतर्गत नाबालिग बच्चियों के गुमने और अपहरण के कुल 192 मामले दर्ज किए गए थे। इनमें से जिले के सभी एसडीओपी और थाना प्रभारियों के नेतृत्व में कुल 171 प्रकरणों की दस्तयावी सुनिश्चित की गई। दस्तयावी में थाना कोतवाली, श्यामपुर, पार्वती, अहमदपुर, सिद्दीकगंज, बुधनी की कार्रवाई शत-प्रतिशत रही। उक्त दस्तयावी कार्यवाहियों के लिए समय-समय पर अनेक अभियान जैसे- मुस्कान, हम होंगे कामयाब, अभिमन्यु आदि पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए। प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला पुलिस द्वारा सतत प्रयास जारी हैं तथा महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु जिले में महिला सुरक्षा शाखा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है।