
सीहोर। नवरात्रि के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुदेश राय का शहर के लीसा टाकीज स्थित सीहोर विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सीहोर विधानसभा के प्रभारी के रूप में मौजूद उत्तरप्रदेश के विधायक सुनील शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि मालवीय आदि ने विधानसभा कार्यालय का शुभारंभ करवाया। शुभारंभ अवसर पर भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को एकजुटता से कार्य करने की बात कही। इस मौके पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा के पदाधिकारी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर सीहोर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी उत्तरप्रदेश के विधायक श्री शर्मा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जनहित में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सीहोर विधानसभा को व्यवस्थित व विकसित बनाने के लिए अभी बहुत काम करने की आवश्यकता है। आप लोगों को चाहिए कि आप अपना निर्णय सोच-समझकर लेते हुए भाजपा को मौका दें। विधायक सुदेश राय भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं और इनका समर्पण अत्यंत ही सराहनीय व प्रशंसनीय है। इस दौरान जिला प्रभारी बहादुर सिंह मुकाती, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, वरिष्ठ नेता लोकेंद्र मेेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पार्षद मौजूद रहे।