डोडी पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण, श्रेय लेने की होड़, कांग्रेस ने साधा निशाना

- लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, डीआईजी, कलेक्टर एवं एसपी सहित जनप्रतिनिधि

सीहोर। जिले के जावर थाना अंतर्गत हाईवे चौकी डोडी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। चौकी डोडी का निर्माण लगभग 28 लाख रुपए की लागत से हुआ है। निर्माण कार्य 2021 में शुरू हुआ था और इसका भूमिपूजन वर्ष 2019 में किया गया था। अब इस चौकी को लेकर श्रेय लेने की भी होड़ लग गई। आष्टा विधायक इंजीनियर गोपाल सिंह ने चौकी के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर कार्ड छपवाए एवं जनप्रतिनिधियों को भेजे। इधर विधायक इंजीनियर गोपाल सिंह द्वारा श्रेय लेने के मामले को लेकर कांग्रेस ने भी निशाना साधा है। कांग्रेस के सीहोर जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा है कि यह प्रशासनिक कार्यक्रम है, लेकिन इसका पूरी तरह से राजनीतिकरण कर दिया गया है। इसे भाजपा का कार्यक्रम बना दिया गया है। इस कार्यक्रम को निरस्त होना चाहिए था। हालांकि बयानबाजी के बीच में ही नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर दिया गया। चौकी के निर्माण का मुख्य उद्देश्य हाईवे पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना तथा सुरक्षा को सुदृढ़ करना है। इस चौकी की स्थापना से क्षेत्र में पुलिस की सतत उपस्थिति बनी रहेगी, जिससे दुर्घटनाओं की रोकथाम, त्वरित सहायता तथा अपराधों पर नियंत्रण में मदद मिलेगी।
अफसरों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम-
लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर गोपाल सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल देहात ओपी त्रिपाठी, कलेक्टर सीहोर बालागुरु के., पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला, एएसपी सुनीता रावत सहित अन्य गणमान्य नागरिक व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।
पुलिस को कार्य संपादन करने में मिलेगी मदद-
इस अवसर पर विधायक इंजीनियर गोपाल सिंह ने कहा कि नवीन चौकी में सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध होने से पुलिस बेहतर ढंग से कार्य संपादन कर सकेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सेवा में 24 घंटे उपलब्ध रहती है और हर परिस्थिति में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे समर्पित भाव से अपने कर्तव्य का निर्वहन करती है। पुलिस उप महानिरीक्षक देहात ओपी त्रिपाठी, कलेक्टर बालागुरू के. तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि इस नए भवन से पुलिस को कार्य संपादन में सुविधा होगी तथा तथा पुलिस को बेहतर कार्य परिवेश मिलेगा, जिससे चौकी आने वाले नागरिकों को भी बेहतर सेवाएं मिलेंगी।

Exit mobile version