
सीहोर। जिलेभर सहित बुधनी विधानसभा क्षेत्र में लगातार आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। यह घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। आगजनी से लोगों की जिंदगियां बर्बाद हो रही हैं, उनकी गृहस्थी जलकर खाक हो रही है, फसलें चौपट हो रही हैं। इन आगजनी की घटनाओं से अब शासन-प्रशासन को सबक लेना चाहिए, ताकि भविष्य में होने वाली घटनाओं को रोका जा सके। पिछले दिनों बुधनी विधानसभा के भैरूंदा में हुई आगजनी की घटना से तीन दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इसमें पूरी तरह से नगर परिषद की लापरवाही सामने आई है। अब नगर परिषद के जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए। ये बातें बुधनी विधानसभा के कांग्रेस नेता, प्रदेश सचिव एवं प्रदेश यूथ कांग्रेस के सह प्रभारी विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ ने कही। वे आगजनी की घटना के बाद बुधनी विधानसभा क्षेत्र के सेमलपानी में स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मौके से ही अधिकारियों से चर्चा की एवं आगजनी में अपना सब कुछ बर्बाद कर चुके लोगों को जल्द से जल्द से मुआवजा देने के लिए कहा।
एक-एक दमकल के भरोसे हैं सैकड़ों गांव-
कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ ने कहा कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र से लगभग 17 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे एवं अब यहां के क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान द्वारा विकास कार्यों का दावा किया जाता रहा, लेकिन जमीनी स्थिति इन दावों से एकदम अलग है। नगर परिषद भैरूंदा में दो दमकलें हैं, लेकिन आगजनी की घटना के दौरान एक दमकल खराब हो गई। इसके कारण आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया। यदि यह दमकल ठीक होती तो व्यापारियों की दुकानें जलने से बच जाती। अब सरकार एवं जिला प्रशासन को यहां के जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इसी तरह नगर परिषद रेहटी में सिर्फ एक दमकल है, जबकि रेहटी तहसील में 120 से अधिक गांव है। आगजनी की घटना में रेहटी नगर परिषद द्वारा ही दमकल भेजी जाती है। यह बेहद शर्मनाक स्थिति है कि 17 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे एवं अब क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र की नगर परिषदें दमकलें नहीं ले सकीं। एक-एक दमकल के भरोसे सैकड़ों गांवों की सुरक्षा है। पंचायतों में दिए गए टैंकरों की स्थिति भी जर्जर है।
बिजली विभाग झुलते तारों को ठीक करें-
विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ ने कहा कि बिजली विभाग भी इन आगजनी की घटनाओं में कहीं न कहीं जिम्मेदार होता है। जगह-जगह बिजली के तार झूल रहे हैं और इन तारों के कारण भी आगजनी की घटनाएं होती हैं। ऐसे में जरूरी है कि बिजली विभाग इन झूलते तारों को ठीक करें। विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ ने कहा कि लगातार होती आगजनी की घटनाओं से शासन-प्रशासन के साथ आम लोगों को भी सबक लेना चाहिए। उन्होंने किसान भाइयों से भी अपील की है कि वे अपने खेतों में नरवाई को जलाना बंद करें। इसके साथ ही सावधानी भी रखें। उन्होंने आगजनी की घटनाओं में लोगों के हुए नुकसान के लिए जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द नुकसान की भरवाई हो एवं पीड़ितोें को मुआवजा राशि दी जाए।