
सीहोर। जिलेभर सहित बुधनी विधानसभा क्षेत्र में लगातार आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। यह घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। आगजनी से लोगों की जिंदगियां बर्बाद हो रही हैं, उनकी गृहस्थी जलकर खाक हो रही है, फसलें चौपट हो रही हैं। इन आगजनी की घटनाओं से अब शासन-प्रशासन को सबक लेना चाहिए, ताकि भविष्य में होने वाली घटनाओं को रोका जा सके। पिछले दिनों बुधनी विधानसभा के भैरूंदा में हुई आगजनी की घटना से तीन दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इसमें पूरी तरह से नगर परिषद की लापरवाही सामने आई है। अब नगर परिषद के जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए। ये बातें बुधनी विधानसभा के कांग्रेस नेता, प्रदेश सचिव एवं प्रदेश यूथ कांग्रेस के सह प्रभारी विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ ने कही। वे आगजनी की घटना के बाद बुधनी विधानसभा क्षेत्र के सेमलपानी में स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मौके से ही अधिकारियों से चर्चा की एवं आगजनी में अपना सब कुछ बर्बाद कर चुके लोगों को जल्द से जल्द से मुआवजा देने के लिए कहा।
एक-एक दमकल के भरोसे हैं सैकड़ों गांव-
बिजली विभाग झुलते तारों को ठीक करें-