
सीहोर। सीहोर के समीपस्थ पिपल्यामीरा में संचालित जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री सहित इसके मालिकों के सीहोर स्थित निवास व इंदौर-भोपाल में इनके ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। आयकर विभाग की टीम पनीर फैक्ट्री के मालिक राजेंद्र मोदी एवं किशन मोदी के सीहोर स्थित निवास पर पहुंची तो घर पर ताले मिले। हालांकि बाद में रिश्तेदारों द्वारा चाबी बुलवाकर घर का ताला खुलवाया गया। आयकर विभाग की टीम पनीर फैक्ट्री पर भी पहुंची। आयकर विभाग की टीम ने दस्तावेज जप्त कर जांच शुरू कर दी है। अब तक कितनी आयकर चोरी पकड़ी गई है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि एक वरिष्ठ नेता के पुत्र चिराग पासवान इस ग्रुप के पार्टनर हैं।
विदेशों में जाता है पनीर फैक्ट्री का बना सामान-
जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री में मिल्क मैजिक के नाम से प्रोडक्ट बनाए जाते हैं। इनके ज्यादातर प्रोडक्ट विदेशों में सप्लाई किए जाते हैं। स्थानीय मार्केट में ये प्रोडक्ट बेहद कम संख्या में सप्लाई किए जाते हैं। पिछले दिनों पनीर फैक्ट्री की जांच में भी कई सारी खामियां सामने आई थी। इसकी जांच के भी निर्देश दिए गए थे, लेकिन जांच दल द्वारा मामला दबा दिया गया। पनीर फैक्ट्री की लाइट भी काट दी गई थी।