बुधनी में सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, स्वच्छता अभियान पर संकट

बुधनी। बुधनी नगर परिषद के सभी सफाईकर्मी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इससे नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा सकती है। साथ ही स्वच्छता अभियान भी संकट में है। इसको लेकर सीएमओ बुधनी को ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया है। आपको बता दें बुधनी नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों ने विभिन्न मांगो को लेकर जैसे नियमितिकरण, पुरानी पेंशन सफाई ठेका समाप्त कर स्थाई भर्ती, रोस्टर या आउटसोर्स कर्मचारियों को स्थाई करने सहित सीएम शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन के माध्यम से मांग की है। प्राप्त जानकारी अनुसार सफाई मजदूर ट्रेड यूनियन के द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त सफाई कर्मचारी एवं अन्य कर्मचारी द्वारा पूर्व में विभिन्न 18 सूत्री मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पूर्व में 01/08/23 को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद अब तक कोई भी मांग पूरी नहीं हुई है। वहीं सफाईकर्मियों का कहना है कि सभी कर्मचारी दिन रात जनता की सेवा में लगे रहते हैं। कोरोनाकाल के समय अपनी जान की परवाह न करते हुए इन सफाई कर्मचारियों ने सैनिक की भांति मध्यप्रदेश की जनता की रक्षा एवं सुरक्षा करते हुए एक सैनिक की तरह परिचय दिया है। इस सबके बावजूद मध्यप्रदेश शासन सफाई कर्मचारियों के प्रति तनिक भी सहानभूति नहीं रखता है। उक्त मांगों को लेकर सड़कों पर आंदोलन करने के लिए आज हम मजबूर हैं। ऐसी विषम परिस्थितियों को देखते हुए सभी सफाईकर्मियों में अत्यधिक रोष है, जिसका दुष्परिणाम आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है। बुधनी सफाई कर्मियों की हड़ताल को जिला बाल्मिकी पंचायत सीहोर, राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग का समर्थन मिला है। इसको लेकर सभी सफाई कर्मचारियों के साथ आज सफाई मजदूर ट्रेड यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बड़गुर्जर सहित अन्य पधाधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व पार्षद समाजसेवी सुनील चौहान, अशोक जादोनी, रघुवीर बड़गुर्जर, प्रकाश, दीपक लोकेश, सुभाष, धर्मेंद्र, सचिन, जितेंद्र, शरद , विपिन, अनिल, सीमा बाई, शकुनबाई, सविता बाई साहित समस्त सफाई कर्मचारी शामिल रहे।