
रेहटी। देश की आजादी की 79वीं वर्षगांठ सीहोर जिले की रेहटी स्थित भारत हॉस्पिटल में भी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान हॉस्पिटल के संरक्षक शिवनारायण चंद्रवंशी, संचालक अशोक कुमार चंद्रवंशी, दीपक कुमार चंद्रवंशी द्वारा झंडावंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रशेखर गुप्ता केमिस्ट एसोएिशन एवं हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष मौजूद रहे। इस दौरान राष्टगान हुआ तो वहीं मिठाई भी बांटी गई। भारत हॉस्पिटल द्वारा हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडावंदन किया जाता है। इस वर्ष भी ध्वजारोहण करके आजादी के पर्व को उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संचालकद्वय द्वारा सभी प्रदेशवासियों, जिलेवासियों एवं क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी गईं तो वहीं सभी से अपील की गई कि आजादी के उत्सव को सभी उत्साह एवं उमंग के साथ मनाएं। इस दौरान स्वदेशी का नारा भी बुलंद किया गया। कार्यक्रम में डॉ. विनोद यादव, अनिल चौहान, वीरेंद्र चंद्रवंशी, अनिल रघुवंशी, रूप सिंह, उमेश साहू, विष्णु चौहान सुनील रघुवंशी, देवेंद्र नागर, पवन यादव सहित हॉस्पिटल का स्टॉफ मौजूद रहा।
इधर धर्मज क्रॉप गार्ड लिमिटेड द्वारा हर वर्ष की तरह शासकीय हाईस्कूल ग्राम खेरी में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों को सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान कंपनी प्रतिनिधि टेरेटरी मैनेजर होशंगाबाद सुरजीत प्रभाकर एवं हिंदुस्तान एग्रो रेहटी के संचालक दीपक चंद्रवंशी सहित अनिल रघुवंशी व ग्राम खेरी के वरिष्ठजन भी मौजूद रहे। स्कूल परिवार व विद्यार्थियों ने धर्मज फाउंडेशन के इस कार्य की प्रसन्नता व उज्जवल भविष्य की कामना। सामग्री पाकर बच्चे भी खुश हुए।