सीहोर में नगर पालिका की मुख्य लाइन से रसूखदार लोग ले रहे थे अवैध पानी, अब पकड़ मेें आए तो काट दिए कनेक्शन
19 हजार नल कनेक्शन मेें से 60 प्रतिशत अवैध, अब तक 900 कनेक्टशन काटे
सीहोर। सीहोर नगर में पानी के लिए तरसते आम लोगोें के अधिकारों का पानी यहां के कई रसूखदार लोग अवैध तरीके सेे ले रहे थे। इन लोगोें ने नगर पालिका की मुख्य लाइन से ही पानी के कनेेक्शन सेटिंग सेे अटैच करवा लिए, लेकिन अब इनकी पानी चोरी पकड़ में आई तोे इन लोगों के नल कनेेक्शन काट दिए गए हैं। सीहोर नगर के सभी 35 वार्डों में करीब 19 हजार नल कलेक्शन हैं, जिनमें से 60 प्रतिशत अब तक अवैध तरीकेे से पानी ले रहे हैं। अब नगर निगम ने ऐसे लोगों पर सख्ती की है औैर अब तक करीब 900 कनेक्शनों को काट दिया गया है।
सीहोर नगर मेें पानी की किल्लत है। नगरवासियोें तक पर्याप्त पेयजल पहुंचानेे के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा हर वर्ष कड़ी मशक्कत की जाती है, लेकिन गर्मी के दिनों में फिर भी आम लोगोें कोे पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। दरअसल आम लोगोें के अधिकारोें का पेयजल यहां के कई बड़े-बड़े रसूखदार लोग अवैध तरीके से ले रहे हैं। नगर की 10 मंजिला बिल्डिंग हो या हाउसिंग बोेर्ड सहित अन्य क्षेत्रों में रहने वाले रसूखदार एवं सरकारी कर्मचारी, जिन्होंने नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारोें केे साथ ऐसी सेटिंग भिड़ाई की ये लोग नगर पालिका की मुख्य लाइन सेे ही अवैध पानी का जमकर उपयोग कर रहे हैैं। हालांकि इसकोे लेकर नगर पालिका द्वारा तर्क दिया जा रहा है कि खाली पड़े मकानोें केे नल कलेक्शन काटेे गए हैैं, लेकिन यहां पर जिन लोगों के नल कलेक्शन काटे गए हैैं वेे मकानोें में रह रहे हैैं औैर अवैैध तरीके से पानी का उपयोग कर रहे हैैं।
अमृत योजना में लगे थे नल कनेक्शन-
सीहोर नगर केे सभी 35 वार्डोें में अमृत योजना के तहत घर-घर नल कनेेक्शन लगाए गए थे। उस दौैरान एवं उसके बाद सीहोर नगर की 10 मंजिला भवन सहित अन्य रसूखदार लोगोें ने नगर पालिका की मुख्य लाइन से ही अवैध नल कनेक्शन करवा लिए एवं वर्षों सेे ये पानी का जमकर अवैध उपयोग कर रहे हैं। नगर पालिका की 2 इंच पाइन लाइन नगर केे वार्डों में लगी हुई हैै, इससे लोगों कोे घरोें में नल कनेक्शन दिए गए हैं, लेकिन लोगों को अपनेे घरोें में पानी केे लिए मोटरेें लगानी पड़ती है, क्योेंकि उनके घरोें तक पानी ही नहीं पहुंच पाता है।
अब तक काटे 900 कनेक्शन-
नगर पालिका परिषद की जल विभाग की टीम ने अब ऐसे अवैध कनेक्शनोें पर सख्ती की है। टीम द्वारा लगातार ऐसे कनेक्शन काटेे जा रहे हैैं, जो अवैध तरीके से पानी ले रहे हैैं। अब तक 900 से अधिक कनेक्शन काटे जा चुके हैैं तोे वहीं नगर पालिका परिषद की कार्रवाई लगातार जारी भी है। सीहोर नगर केे सभी 35 वार्डों में 19 हजार से अधिक नल कनेक्शन हैं, जिनमें से 60 प्रतिशत अवैध तरीके से ही पानी ले रहेे हैं। अब ऐेसे ही नल कनेेक्शनों पर नगर पालिका परिषद की टीम कार्रवाई के लिए मैैदान में उतरी है।
अब लगेगा 5 हजार का जुर्माना, होगी एफआईआर-
नगर पालिका परिषद ने अब अवैध तरीके से पानी लेने वालेे लोगों के खिलाफ मोेर्चा भी खोल दिया है। जिन लोगों के नल कनेक्शन काटे गए हैैं अब यदि इन्होेंने फिर से नल कनेक्शन जुड़वाए तोे इन पर पांच हजार रूपए का जुर्माना ठोका जाएगा, साथ ही एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
इनका कहना है-
सीहोर नगर के सभी 35 वार्डों मेें 19 हजार से अधिक नल कनेक्शन हैैं, जिनमें सेे 60 प्रतिशत अवैध कनेक्शन हैं। अब तक इन पर कार्रवाई नहीं हुई थी, लेकिन अब नगर पालिका की टीम ऐसे अवैध कनेेक्शनोें पर कार्रवाई के लिए मैदान मेें हैं। जिन लोगोें के अवैध कनेक्शन काटे गए हैं अब यदि उन्होेंने फिर से इन्हें जोड़ा तोे इन पर जुर्माना किया जाएगा एवं एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। अब ऐसे लोगोें को डायरी बनवानी पड़ेगी, तभी उन्हें नल कनेक्शन से पानी दिया जाएगा।
– प्रिंस राठौर, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, सीहोर