
बुदनी। सरकार द्वारा पॉलीथिन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के बाद अब इसका उपयोग भी धीरेे-धीरे बंद होे। इसको लेकर ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा सार्थक पहल की गई है। दरअसल ट्राइडेंट ग्रुप की संस्था ट्राइडेंट फाउंडेशन द्वारा कई तरह के सामाजिक सरकार से जुड़े कार्यक्रम संचालित किए जातेे हैं। साफ-सफाई अभियान, कोरोना काल में जागरूकता अभियान सहित कई अन्य अभियान भी कंपनी द्वारा चलाए गए हैं। अब इसी कड़ी में ट्राइडेेंट फाउंडेशन द्वारा बुदनी जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायत महूकला के ग्रामवासियों को जूट से बने थैले वितरित किए गए। दरअसल पॉलीथिन पर प्रतिबंद लगाया जा चुका है और लोग इसका उपयोग बंद करें, इसकोे लेकर ट्राइडेेंट कंपनी ने सार्थक पहल करते हुए जूट सेे बने थैलों के उपयोेग पर जोर दिया है। इस मौके पर जनपद पंचायत बुदनी के सीईओ देवेश सराठे, ट्राइडेंट कंपनी की सीएसआर मैनेजर नवरीत धीर, संजीव सिंह, आरएस राजपूत, सीएच तिवारी, कृष्णारानी, अमित सहित ग्राम पंचायत महूकला की नवनिर्वाचित सरपंच शोभा तमोली, ग्राम पंचायत केे सचिव सुमित मालवीय सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओे देवेश सराठे ने ग्रामवासियों से अपील की कि वे पर्यावरण को बचाने एवं पॉलीथिन मुक्त देश बनाने की शुरूआत अपनी ग्राम पंचायत से करें।