
इस समय सीहोर जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलों में किसानों ने अपनी मूंग की फसल निकाल ली है, लेकिन अब तक सरकार की तरफ से समर्थन मूल्य पर किसानों की मूंग खरीदी को लेकर कोई तैयारियां शुरू नहीं कराई गई है। इससे जहां किसानों में जमकर असंतोष व्याप्त है तो वहीं किसान संगठन भी अब आंदोलन करने की तैयारियां कर रहे हैं। सीहोर जिले की भैरूंदा, बुधनी, रेहटी सहित इछावर तहसील के कुछ हिस्से में बड़ी संख्या में किसान मूंग का उत्पादन करते हैं। इसके अलावा हरदा, होशंगाबाद जिले में भी जमकर मूंग की पैदावार होती है। इस बार भी किसानों का मूंग बेहतर निकला है, लेकिन अब उन्हें इसे बेचने में परेशानियां आ रही हैं। किसानों की मूंग समर्थन मूल्य पर बिके, इसको लेकर अब बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव सहित सिवनी-मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करके उनसे समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी शुरू कराने का आग्रह किया है। बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्रीजी से मिलकर मूंग खरीदी करने का आग्रह किया है। उम्मीद है कि जल्द से जल्द वे निर्णय लेकर किसानों की मूंग समर्थन मूल्य पर खरीदने की तैयारियों को लेकर निर्देश देंगे।
सीहोर जिले में 95 हजार हेक्टेयर से अधिक रकबा-
-
राज्यपाल मंगूभाई पटेल 30 अक्टूबर को सीहोर में -
कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा के जन्मदिन पर वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई, शुभकामनाएं -
कलियुग में हमें हजारों साल की साधना और तपस्या की आवश्यकता नहीं है: पंडित प्रदीप मिश्रा -
सीहोर की दवा दुकानों पर बड़ी लापरवाही, फार्मासिस्ट गायब और बिलों में धांधली उजागर -
छठ महापर्व में पहुंचे भाजपा नेता अरोरा, भोजपुरी समाज को दी शुभकामनाएं -
उठो देव, जागो देव! 1 नवंबर से बजेगी शहनाई