
इस समय सीहोर जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलों में किसानों ने अपनी मूंग की फसल निकाल ली है, लेकिन अब तक सरकार की तरफ से समर्थन मूल्य पर किसानों की मूंग खरीदी को लेकर कोई तैयारियां शुरू नहीं कराई गई है। इससे जहां किसानों में जमकर असंतोष व्याप्त है तो वहीं किसान संगठन भी अब आंदोलन करने की तैयारियां कर रहे हैं। सीहोर जिले की भैरूंदा, बुधनी, रेहटी सहित इछावर तहसील के कुछ हिस्से में बड़ी संख्या में किसान मूंग का उत्पादन करते हैं। इसके अलावा हरदा, होशंगाबाद जिले में भी जमकर मूंग की पैदावार होती है। इस बार भी किसानों का मूंग बेहतर निकला है, लेकिन अब उन्हें इसे बेचने में परेशानियां आ रही हैं। किसानों की मूंग समर्थन मूल्य पर बिके, इसको लेकर अब बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव सहित सिवनी-मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करके उनसे समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी शुरू कराने का आग्रह किया है। बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्रीजी से मिलकर मूंग खरीदी करने का आग्रह किया है। उम्मीद है कि जल्द से जल्द वे निर्णय लेकर किसानों की मूंग समर्थन मूल्य पर खरीदने की तैयारियों को लेकर निर्देश देंगे।
सीहोर जिले में 95 हजार हेक्टेयर से अधिक रकबा-
-
पुलिस ने आरएएफ के साथ मिलकर आष्टा-जावर में निकला फ्लैग मार्च -
तनाव मुक्ति और सजगता के लिए पहल, पुलिस अफसरों के लिए ध्यान शिविर का आयोजन -
रील लाइफ ‘हनुमान’ की रियल लाइफ आस्था, विक्रम मस्ताल की नर्मदा परिक्रमा आज सीहोर में -
हाईटेंशन लाइन में फंसे कबूतर की जान बचाने जुटा बिजली विभाग का अमला, सप्लाई बंद कर किया रेस्क्यू -
दो दशक में पहली बार बुधनी की सियासी अनदेखी! -
शाहगंज से पौने पांच लाख की अवैध शराब जब्त, पानी के टैंक में छिपा रखा था जखीरा