संविधान निर्माता का अपमान देश का अपमानश्, एनएसए लगाने की मांग

सीहोर। नगर के बस स्टैंड के समीप स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर उपवन में असामाजिक तत्वों द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना पर दलित समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। घटना के विरोध में जिला अहिरवार समाज संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
संगठन ने इस घटना को अत्यंत गंभीर मानते हुए डॉ. अंबेडकर की तस्वीर तोडऩे वाले आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई करने और उन्हें जिलाबदर करने की मांग उठाई है। संगठन के प्रदेश सचिव विनोद बड़ोदिया ने कहा संविधान निर्माता का अपमान पूरे देश का अपमान है। ऐसे लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन पर एनएसए लगाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाएं आए दिन घटित हो रही हैं और अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के लोगों के साथ मारपीट और अपमानित करने के मामले सामने आ रहे हैं।
काउंटर मुकदमे और शिथिल कार्रवाई पर सवाल
ज्ञापन में पुलिस कार्रवाई पर भी गंभीर सवाल उठाए गए हैं। संगठन ने आरोप लगाया कि ऐसे आरोपियों को थानों से ही मुचलके पर छोड़ दिया जाता है और कई बार द्वेषभाव से पीड़ित पक्ष पर ही काउंटर मुकदमे दर्ज कर दिए जाते हैं, जिससे पीडि़त का पक्ष कमजोर हो जाता है। संघ ने मांग की है कि एससी-एसटी प्रकरणों में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में मंशाराम अहिरवार, नर्बदा प्रसाद अहिरवार, राजू मालवीय, भोलाराम, जमनाप्रसाद, बेनीलाल अहिरवार सहित बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।



