सीहोर पुलिस के हाथ चढ़ा अंतर जिला चोर गिरोह, आष्टा-इछावर से चुराए थे 40 लाख रुपए के 5 चार पहिया वाहन

सीहोर। सीहोर जिला पुलिस लगातार अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में जिले की इछावर एवं आष्टा पुलिस को भी सफलता मिली है। इछावर पुलिस ने एक अंतर जिला चोर गिरोह को पकड़कर उसके पास से 20 लाख रुपए मूल्य कीमत के 3 चार पहिया वाहन भी जप्त किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इन आरोपियों से और भी चोरियों का खुलासा हो सकता है। इधर आष्टा पुलिस ने भी आरोपियों को पकड़कर उनके पास से दो चार पहिया वाहन कीमत करीब 20 लाख रुपए के बरामद किए हैं। चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने इसकी जानकारी दी है।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि विगत 16 जनवरी 2023 को फरियादी शुभम जैन ने थाना इछावर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 जनवरी की रात को मेहता पेट्रोल पंप इछावर पर वह मारुति इको वाहन क्र. एमपी-04-ईडी-0475 खड़ी करके गया था। अगले दिन गाड़ी गायब थी। इस मामले में थाना इछावर में चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी ऊषा मरावी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से खंगाला। इसमें सामने आया कि घटना के समय पर एक संदिग्ध सफेद रंग की मारुति डिजायर पाई गई। इसकी तकनीकी सहायता से खोजबीन करने पर उक्त गाड़ी सद्दाम पिता अनवर शाह निवासी लंगापुरा आष्टा का होना पता चला। इसके बाद सद्दाम पिता अनवर शाह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म करना स्वीकार किया। साथ ही इस घटना में रफीक पिता हुसैन अली निवासी लंगापुरा आष्टा, जफर शाह पिता रहमत शाह निवासी लंगापुरा आष्टा का शामिल होना भी बताया। पकडेÞ गए आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ करने पर इनके द्वारा थाना क्षेत्र शुजालपुर से एक मारुति ओमनी व थाना क्षेत्र ब्यावरा(राजगढ़) से एक मारुति इको चोरी करना स्वीकार किया गया। पुलिस ने ये वाहन भी जप्त कर इनकी कीमत करीब बीस लाख रुपए बताई गई है।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम-
आरोपियों द्वारा रात के समय चार पहिया वाहन से घूमकर सुनसान स्थानों पर खड़े चार पहिया वाहन देखते थे, जिसे मास्टर चाबी द्वारा मौका देखकर चोरी कर कच्चे रास्तों से ले जाकर सुनशान स्थानों पर खड़ा कर देते थे। इसके बाद आरोपी रफीक अली द्वारा आष्टा में अपने गैरेज पर उक्त वाहनों के चेचिस नंबर को हटाकर पुराने वाहनों के चेचिस नंबर चोरी के वाहन पर चढ़ाकर वाहनों को ऊची कीमतों पर बेच देते थे।
ये है आरोपियों का रिकार्ड, पहले भी कर चुके हैं चोरियां-
आरोपी रफीक अली पिता हुसैन अली उम्र 45 साल निवासी लंगापुरा आष्टा। यह बहुत ही शातिर चार पहिया वाहन चोर है, जो पूर्व में भी कई थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी में पकड़ाया है। रफीक का आष्टा में गैरेज है, जिसमें चोरी किए वाहनों पर कंडम वाहनों के नंबर चढ़ाकर ऊंचे दामों पर बेचा जाता है। इसके विरुद्ध पूर्व में भी चोरी के 10 मामले जिला देवास, भोपाल, इंदौर, सीहोर में दर्ज हैं। दूसरा आरोपी सद्दाम पिता अनवर उम्र 28 साल निवासी लंगापुरा आष्टा भी शातिर वाहन चोर है, जो रफीक के साथ पूर्व से ही वाहन चोरी करता चला आ रहा है। इसने कई थाना क्षेत्रों में रफीक के साथ मिलकर वाहन चोरी की है। इसके विरुद्ध पूर्व में भी चोरी के 10 मामले जिला देवास, भोपाल, इंदौर, सीहोर में दर्ज हैं। आरोपी जफर शाह पिता रहमत शाह उम्र 26 साल निवासी लंगापुरा आष्टा मोबाइल शाप पर काम करता है। अपने महंगे शौक पुरे करने के लिए जफर शाह रफीक सद्दाम के साथ चोरियों में सम्मिलित होकर घटना करने लगा। इसके विरूद्ध एक ही अपराध पंजीबद्ध है।
आष्टा बस स्टैंड से भी चोरी हुई थी 3 तूफान गाड़ियां, पकड़ाए चोर-
आष्टा में भी बीते दिनों पुराना बस स्टैंड से चोरी गए वाहनों को पुलिस ने पीछा करके तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सर्चिंग की गई तो पुलिस की लगातार सर्चिंग एवं पकड़े जाने के डर से अपराधी वाहन जंगल में छिपाकर भाग गए। पुलिस ने इस मामले में 2 चार पहिया वाहन कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर लिए हैं तथा तीसरे वाहन की तलाश जारी है। 16 जनवरी को आष्टा के पुराना बस स्टैण्ड के सामने खड़ी 3 तूफान चार पहिया वाहनों को अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए थे। इसके बाद फरियादी सलीमउद्दीन की रिपोर्ट पर थाना आष्टा पर अपराध क्रमांक 42/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
इछावर पुलिस द्वारा पकड़ गए वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में प्रभारी इछावर निरीक्षक ऊषा मरावी, उप निरीक्षक अजय जोझा, योगेश भावसार, शैलेन्द्र राजपूत, विवेक दांगी सायबर सेल सीहोर, धर्मेंद्र ठाकुर, नरेन्द्र जाट, फैसल अहमद, अर्जुन, देवेन्द्र, प्रेम सागर, विक्रम ठाकुर नगर सुरक्षा सामिति सदस्य जगदीश सोलंकी, मनोज मेवाड़ा की सराहनीय भूमिका रही। इधर आष्टा पुलिस द्वारा पकड़े गए चोरों को पकड़ने में पुष्पेन्द्र सिंह राठौर थाना प्रभारी आष्टा, उप निरीक्षक चंद्रशेखर डिगा, उप निरीक्षक कृष्णा मंडलोई, सुरेश परमार, जितेन्द्र चंद्रवंशी, शिवराज, हरिओम, सचिन वर्मा, शैलेन्द्र पटेल, महेश राजपूत, योगेश भावसार सायबर सेल सीहोर एवं राहुल जिला विशेष शाखा की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version