नशा शरीर के लिए हानिकारक है, इसका सेवन नहीं करें : गोपेन्द्र सिंह
रेहटी पुलिस ने चलाया नशामुक्ति के लिए जागरूकता अभियान, इछावर पुलिस ने की कार्रवाई
Sumit Sharma
सीहोर/रेहटी। नशा मुक्ति एवं हेलमेट चेकिंग अभियान को लेकर सीहोर जिला पुलिस लगातार जहां जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को, युवाओं को नशा नहीं करने की सीख दे रही है तो वहीं अवैध शराब, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। जागरूकता अभियान को लेकर रेहटी पुलिस ने भी मंडी प्रांगण में जागरूकता शिविर का आयोजन करके युवाओं को नशा नहीं करने की सीख दी। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में रेहटी थाना प्रभारी गोपेन्द्र सिंह राजपूत की अगुवाई में पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान रेहटी थाना प्रभारी गोपेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि नशा शरीर के लिए बेहद हानिकारक है। नशा शरीर का नाश करता है, इसलिए नशा बिल्कुल नहीं करें। इधर रेहटी पुलिस द्वारा पेट्रोल पंपों पर भी हेलमेट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों सहित संचालकों को भी कहा गया कि वे बिना हेलमेट पहने वाहनों के लिए पेट्रोल पंपों पर बैनर-पोस्टर लगाएं एवं जागरूक करें कि वह हेलमेट लगाकर ही पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल लेने के लिए आएं। इस दौरान थाना रेहटी पुलिस द्वारा नगर के आम नागरिकों एवं युवाओं को नशे के दुष्परिणाम के बारे में भी बताया तथा शराब, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गांजा तथा अन्य नशों का सेवन नहीं करने के संबंध में समझाईश भी दी गई। शराब के नशे में वाहन न चलाने के संबंध में बताया तथा लोगों से आग्रह किया कि स्वयं नशा न करें तथा दूसरों को नशा करने से रोकें। साथ ही नशे के अवैध कारोबार के संबंध में कोई सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के बारे में भी बताया। इस दौरान एसआई राजू मखोड सहित अन्य पुलिस कर्मचारी भी साथ थे। इछावर पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों के विरुद्ध की कार्रवाई- नशा मुक्ति अभियान के तहत इछावर पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वाले 2 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 90 लीटर अवैध शराब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर 22 को थाना इछावर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति दातार नगर रोड ग्राम नयापुरा एवं खैरी रोड माडल स्कूल इछावर के पास अवैध रूप से शऱाब विक्रय करने की फिराक में हैं। सूचना पर थाना प्रभारी इछावर उषा मरावी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँची। मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार वहां 2 लोगों को खड़े पाया गया। पुलिस को देखकर उन्होंने भागने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम नंदकिशोर जायसवाल पिता सुंदरलाल जायसवाल उम्र 45 साल निवासी लोरास थाना आष्टा एवं धर्मेंद्र पिता स्व रामनारायण चौहान उम्र 42 साल निवासी हरिजन मोहल्ला इछावर का होना बताया। आरोपियों के कब्जे से कुल 10 पेटी (500 क्वार्टर) कीमत 33 हजार रुपए जप्त किया गया। सीहोर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई, बनाए चालान- सीहोर यातायात प्रभारी ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ झागरिया जोड़ पर विशेष अभियान के तहत चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान 18 चालान बनाए, जिनसे कुल 4500 समन शुल्क वसूला गया। इस दौरान नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक वाहन चालक जो शराब पीकर वाहन चला रहा था उस पर भी शराब पीकर वाहन चलाने की मोटर व्हीकल एक्ट की धारा में कार्रवाई की गई। वाहन चेकिंग के दौरान उपस्थित अन्य राहगीरों एवं वाहन चालकों से भी अपील की कि शराब पीकर वाहन ना चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें। इसके बाद यातायात पुलिस द्वारा पेट्रोल पंप पर जाकर पेट्रोल पंप संचालक से संपर्क कर समस्त पेट्रोल पंप स्टाफ को दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाने के लिए एवं शराब पीकर वाहन न चलाने के लिए बताया गया। पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने वाले ग्राहकों के लिए फ्लेक्स, बैनर-पोस्टर के माध्यम से ‘नो हेलमेट-नो पैट्रोल’ के बैनर लगाकर हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया एवं ग्राहकों को बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं। तीन सवारी बैठाकर यात्रा ना करें। शराब पीकर वाहन न चलाएं। अन्य लोगों से भी शराब पीकर वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए अपील की। यातायात पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन पर हेलमेट न लगाने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। आष्टा पुलिस ने भी चलाया अभियान- यातायात पुलिस आष्टा द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत चालानी कार्रवाई की और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया जागरूक भी किया गया। इसके अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 5 चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई तथा यातायात जागरूकता के अंतर्गत वाहनों के शोरूम पर जाकर शोरूम संचालकों से अपील की गई कि दो पहिया वाहन चालकों को वाहन लेते समय हैलमेट अनिवार्य रूप से प्रदाय करें। साथ ही दो पहिया वाहन चालकों को हैलमेट धारण करने हेतु अपील भी करे। शाहगंज पुलिस ने 61 लीटर अवैध शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार-
शाहगंज पुलिस ने थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज वाडेकर के नेतृत्व में अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार। जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि डुंगरिया बस स्टेण्ड के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब जमा कर रहा है। सूचना पर शाहगंज पुलिस डुंगरिया बस स्टेण्ड के पास पहुँची। जहां पर गोविन्द यादव पिता भागीरथ यादव उम्र 40 साल निवासी ग्राम जवाहरखेडा के पास से 4 पेटी अंग्रेजी शराब गोआ विस्की सहित क्वार्टर 36 लीटर, अंग्रेजी शराब गोआ विस्की 100 क्वार्टर, 18 लीटर, अंग्रेजी शराब गोआ विस्की के 40 क्वार्टर, 7.2 लीटर कुल अंग्रेजी शराब गोआ विस्की के 340 क्वार्टर, कुल 61.2 लीटर कीमती करीबन 36380 रुपए जप्त की।