iPhone-13: भारत में शुरू हुई मेन्युफैक्चरिंग, कम हो सकती है कीमत
नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी एप्पल भारत में आईफोन-13 का उत्पादन शुरू कर दिया है। एप्पल के आईफोन 13 का निर्माण उसके मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन के चेन्नई के पास स्थित प्लांट में किया जा रहा है। फॉक्सकॉन के प्लांट में आईफोन के इससे पहले के वर्जन का निर्माण हो रहा था। अब आईफोन 13 का निर्माण भी यहीं होगा।
भारतीय ग्राहकों के लिए भारत में निर्माण
एप्पल ने कहा कि हम हम आईफोन-13 के प्रोडक्शन की शुरुआत कर उत्साहित हैं। कंपनी ने कहा कि आईफोन-13 के सुंदर डिजाइन, बेहतरीन फोटो और वीडियो के लिए उन्नत कैमरा सिस्टम और ए-15 बायोनिक चिप के शानदार प्रदर्शन को अब भारतीय ग्राहकों के लिए भारत में ही तैयार किया जा रहा है।
2017 में भारत में शुरू की थी मेन्युफैक्चरिंग
एप्पल ने 2017 में आईफोन एसई (Iphone SE)के साथ भारत में मेन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। कंपनी अब देश में ही आईफोन 11, आईफोन 12 और अब आईफोन 13 सहित कई आईफोन की मेन्युफैक्चरिंग कर रही है।
सितंबर 2020 में शुरू हुआ था पहला ऑनलाइन स्टोर
आईफोन 13 आधुनिक 5जी अनुभव, ए15 बायोनिक चिप, लंबी बैटरी उम्र और बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है। भारत में ऐपल का सफर करीब 20 साल पहले शुरू हुआ था। ऐपल ने सितंबर 2020 में अपना ऑनलाइन स्टोर शुरू किया था, और कंपनी ने देश में कारोबार विस्तार के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है।
कीमतों का खुलासा नहीं
भारत में निर्माण के बाद आईफोन की कीमत कम होने की बात कही जा रही थी, लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है। आईफोन-13 अभी भारतीय ग्राहकों को उसी कीमत में मिलेगा, जिस कीमत पर कंपनी ने लॉन्च किया था। कंपनी ने चेन्नई में मेन्युफैक्चरिंग को बाद इसकी कीमतों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
दिसंबर में बंद हो गया था फॉक्सकॉन प्लांट
दिसंबर 2021 में चेन्नई श्रीपेरंबदुर में फॉक्सकॉन प्लांट में काम करने वाली महिलाओं को खाने के बाद फूड पॉयजनिंग हो गई थी। इसके बाद 250 से अधिक महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। यह प्लांट कई दिनों से बंद है। लगभग 17 हजार कर्मचारियों वाले इस प्लांट में सोमवार को कुछ लोग पहुंचे, लेकिन अभी ज्यादातर कर्मचारी काम पर नहीं आ रहे थे। हालांकि, एप्पल ने यहां अपने ऑडिटर्स की टीम भेजी। इस टीम ने व्यवस्थाएं देखने के बाद प्लांट की कमियां दूर करने के निर्देश दिए थे।