News

IQOO 9 और 9 प्रो लांच , जाने फीचर्स और प्राइस

iQoo 9 और iQoo 9 Pro को चीन में एक इवेंट में लॉन्च किया गया है। ये दोनों ही फोन्स स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC को स्पोर्ट करते हैं। साथ ही Android 12 पर आधारित है। इन्हें भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी तो फिलहाल उपलब्ध नहीं कराई गई है। इनकी कीमत 3,999 यानी करीब 47,000 रुपये से शुरू होती है। तो चलिए जानते हैं इनके फीचर्स।

iQoo 9, iQoo 9 Pro की कीमत:

नए iQoo 9 की कीमत 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए RMB 3,999 यानी करीब 47,000 रुपये है। 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की RMB 4,399 यानी करीब 51,600 रुपये और 12GB + 512GB स्टोरेज की कीमत RMB 4,799 यानी करीब 56,240 रुपये है।

iQoo 9 Pro की कीमत की बात करें तो इसके 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 4,999 यानी करीब 58,600 रुपये है। वहीं, 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 5,499 यानी करीब 64,400 रुपये और 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 5,999 यानी करीब 70,300 रुपये है।

iQoo 9 के फीचर्स:

iQoo 9 स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC से लैस है। इसमें 12GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 6.78 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सैमसंग ई5 OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। iQoo 9 में एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही सैमसंग GN5 1/1.57 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और पोर्ट्रेट इमेज के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद है। वहीं, 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे भी मौजूद है। फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

iQoo 9 Pro के फीचर्स:

iQoo 9 Pro भी स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC के साथ आता है। इसमें 12GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसमें कर्व्ड 6.78 इंच क्वाड-एचडी+ (3200×1440 पिक्सल) सैमसंग E5 10-बिट LTPO 2.0 डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 16 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। वहीं, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button