भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडवा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में भीकनगांव विधानसभा के हेलापड़ाव, खरगोन लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र पटेल के समर्थन में पानसेमल विधानसभा के निवाली और बड़वानी विधानसभा में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी लगातार एक लाल किताब लेकर चल रहे हैं और कहते फिर रहे हैं कि देश का संविधान खतरे में है। यदि मोदीजी फिर आ गए तो संविधान खतरे में पड़ जाएगा। खतरे में देश का संविधान नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी और इनके घमंडिया गठबंधन के नेता हैं। इनको डर है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इनको छोड़ेंगे नहीं। प्रधानमंत्री कहते हैं कि न खाउंगा, न खाने दूंगा। बेईमानों को तो जेल में जाना पड़ता है । राहुल गांधी को झूठ का भैरू आता है, इसलिए बार-बार झूठ बोलते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने लिए कुछ नहीं किया, लेकिन देश की 140 करोड़ जनता के लिए जी रहे हैं।
राहुल गांधी आदिवासियों की इज्जत को उछालते है-
कांग्रेस को भगवान का जयकारा सहन नहीं होता –
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस और उनके गुरू झूठ बोल-बोल कर पगला रहे हैं। इनकी हालत ऐसी है, जैसे किसी को झूठ का भैरू आ गया है। यदि हम किसी भगवान का नाम लेते हैं, उनका जयकारा लगाते हैं तो कांग्रेस को भगवान का जयकारा सहन नहीं होता है। उनकी छाती पर सांप लेट जाते हैं। हम तो हमारे देवी-देवताओं को पूजने वाली परंपरा के लोग हैं। हमारे यहां तो भगवान का नाम सीताराम, राधाकृष्ण, शिव-पार्वती लेने पर भी माता का नाम पहले लेते हैं, लेकिन कांग्रेस तो हमारी माताओं-बहनों का अपमान करती है। उनके प्रदेश अध्यक्ष ने वरिष्ठ नेत्री श्रीमती इमरती देवी के लिए अपशब्दों का उपयोग किया। कांग्रेस के एक पूर्व मुख्यमंत्री महिलाओं को टंच माल कहते हैं, एक पूर्व मुख्यमंत्री आयटम जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं। ये कांग्रेस की मानसिकता में ही है कि वे माताओं-बहनों के लिए यह सोच रखते हैं। इस बार का चुनाव यह सब हिसाब-किताब चुकता करने का चुनाव है।
प्रधानमंत्री के पास अपना कुछ नहीं, वे तो देशवासियों के लिए जी रहे –
हमने जनता को पटवारियों से मुक्ति दिलाई –
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारे किसान जमीनों का नामांतरण कराते हैं, बंटवारा कराते हैं, जमीन बेचते हैं, खरीदते हैं और इसके लिए वे पटवारी के पास जाते हैं। पटवारी उन्हें आगे-पीछे घुमाते हैं, लेकिन अब पटवारियों को लेकर ऐसी व्यवस्था कर दी है कि अब किसानों को अपनी जमीनों के लिए पटवारियों के पास जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। उनके हाथ-पैर जोड़ने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। अब तो नामांतरण हो या बंटवारा वह ऑनलाइन होकर सीधे घर पर आएगा। भाजपा सरकार ने तो पटवारियों से जनता को मुक्ति दिला दी है।
चुनाव किन-किन के लिए हो रहा है, उनका इतिहास देखना जरूरी –
राहुल गांधी आज तक माफी नहीं मांग पाए –
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि स्व. राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे, तब कहते थे कि वे एक रूपए भेजते हैं, लेकिन नीचे तक 15 पैसे ही पहुंचता है। बाकी का 85 पैसा कहां जाता है, आज तक इसका हिसाब नहीं दिया। राहुल गांधी भी आज तक इस भ्रष्टाचार के लिए माफी नहीं मांग पाए। भाजपा की सरकार में पूरा काम ईमानदारी से होता है। किसानों के खातों में उनकी पूरी राशि पहुंचती है, एक भी रूपए कम नहीं होता है। लाडली बहनों के खातों में भी 1250 रूपए पूरे पहुंचते हैं। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी और भाजपा सरकार जान बचाने में भी ईमानदार और पैसे बचाने में भी ईमानदार है।
निमाड़ का पैरिस है बड़वानी जिला –
ये रहे उपस्थित –
पानसेमल विधानसभा के निवाली एवं बड़वानी में आयोजित जनसभा में बालकृष्ण पाटीदार, डॉ सुमेर सिंह सोलंकी, प्रेमसिंह पटेल, कमलनयन इंगले, श्याम बर्डे, राजेंद्र राठौर, चंद्रभागा किराड़े, वीरेंद्र दरबार, खेमराज पटेल, लोकेश शुक्ला, सचिन चौहान, कन्हैयालाल जैन, वल्लम सिंह पटेल, भगवती प्रसाद शिंदे, दया शर्मा, अहिल्या पटेल, सुभाष जोशी, विक्रम सिंह चौहान, भागीरथ कुशवाह, संतोष पाटीदार, महेश भावसार, सुभाष कोठारी, ओम सोनी, मनीष भावसार, मिथुन यादव, भूपेंद्र जाट, विजय वास्कले, योगेश राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।