
सीहोर। शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने में नागरिकों की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। क्षेत्रवासियों के सहयोग से सीहोर स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में पहले स्थान पर है और इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो जल्द ही देश में भी प्रथम स्थान पर होगा।
यह बात बुधवार को शहर में विकास कार्यों के भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर ने कही। नगर पालिका अध्यक्ष ने वार्ड 14 में लाखों रुपये की लागत से होने वाले तीन प्रमुख कार्यों का भूमि पूजन किया। इनमें 5 लाख 68 हजार रुपये की लागत से चंद्रशेखर के घर से प्रकाश कुशवाहा के घर तक बनने वाली सीसी रोडए 12 लाख 35 हजार रुपये की लागत से राजेंद्र पांडे के घर से फॉरेस्ट ऑफिस तक बनने वाली सीसी रोड और 15 लाख रुपये से अधिक की लागत से एक अन्य मार्ग का निर्माण शामिल है।
सडक़ निर्माण का निरीक्षण
भूमि पूजन से पहले प्रिंस राठौर ने गंज स्थित करौली माता मंदिर के पास बन रही नई सडक़ का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदारों को बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से बचने के लिए आवश्यक निर्देश दिए, ताकि शहरवासियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि यह सडक़ जनता को सुगम सुविधा देने के लिए हमारे संकल्प का हिस्सा है।