सीहोर। यदि सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो फरवरी माह से सीहोर रेलवे स्टेशन पर जबलपुर-इंदौैर एक्सप्रेस, भोपाल इंटरसिटी और शिप्रा एक्सप्रेस गाड़ियां रूकने लगेगी। दरअसल इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाया गया है। यदि प्रस्ताव पर अमल हुआ तो आगामी फरवरी माह के पहले सप्ताह से इन तीनों एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज सीहोर रेलवे स्टेशन पर हो जाएगा। रेलवे स्टेशन सीहोर पर कोरोनाकाल के दौरान कई गाड़ियोें के स्टापेज को बंद कर दिया गया था। कोरोनाकाल के बाद से लगातार इन गाड़ियोें को शुरू करनेे की मांग मानव अधिकार मंच द्वारा की जा रही है। गाड़ियोें के स्टापेज को लेकर मानव अधिकार मंच केे प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी नौशाद खान के नेतृत्व में कई बार आंदोलन किया गया। पिछले दिनों डीआरएम के दौरे के दौरान भी उन्होंने मंच की तरफ से ज्ञापन सौंपकर गाड़ियों के स्टापेज शुरू करने की अपील की थी। इसी का परिणाम है कि अब इन गाड़ियों के स्टापेज को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस संबंध में मानव अधिकार मंच के प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान ने बताया कि गाड़ियों के स्टापेज को लेकर लगातार मांग की जा रही थी। इसके लिए लगातार लड़ाई लड़ी जा रही है। अब इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाया गया है और संभवतः फरवरी माह से सीहोर रेलवे स्टेशन पर गाड़ियां रूकने लगेंगी।