भैरव बाबा की नगरी भैरूंदा में पहली बार निकली जगन्नाथ यात्रा, उमड़ा जनसैलाब, दिखाई आस्था

- भजनों पर नाचते चले भक्त, भैरूंदा तहसील सहित आसपास के शहरों से भी पहुंचे लोग

भैरूंदा। भगवान जगन्नाथ की कई स्थानों से रथ यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी कड़ी में सीहोर जिले के भैरूंदा नगर में भी पहली बार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। इस दौरान 24 फीट ऊंचे रथ पर भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा भी सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। रथ यात्रा की शुरुआत इंदौर रोड स्थित सर्व मंगलम् गार्डन से हुई, जो मुख्य मार्ग से होते हुए कृषि उपज मंडी तक पहुंची। इस दौरान रथ यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत, सत्कार किया गया। इससे पहले भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम एवं बहन सुभद्रा को पूजा-अर्चना, जयकारों के साथ रथ पर विराजमान किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर ने रथ खींचकर यात्रा का शुभारंभ किया।
जगह-जगह स्वागत मंच बनाकर की फूलों की बरसा-
भैरूंदा नगर में पहली बार निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की भव्यता भी ऐतिहासिक रही। भगवान जगन्नाथ के स्वागत, सत्कार के लिए सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, भाग उत्सव समिति, रेत कंपनी एंपोरिया एंड माइन्स मिनरल पॉवरमेक प्रोजेक्ट ने स्वागत मंच बनाकर रथ यात्रा पर फूलों की बारिश की। रेत कंपनी ने पेयजल की व्यवस्था भी की। इस दौरान प्रसादी का वितरण भी किया गया। रथ यात्रा का स्वागत भैरूंदा कोर्ट के अधिवक्ताओं ने भी किया। जयकारों के साथ में रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ पर फूलों की बारिश की गई।
उमड़ा आस्था का सैलाब-

रथ यात्रा में भगवान के भजनों के साथ में बड़ी संख्या में भक्तजन भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। रथ यात्रा में शामिल होने के लिए इस्कॉन मंदिर उज्जैन सहित बाहर से भी कई टोलियां भैरूंदा पहुंची। इस दौरान तहसीलभर के गांव एवं आसपास के नगरों से भी लोग जगन्नाथ यात्रा में शामिल होने के लिए भैरूंदा पहुंचे। यात्रा के दौरान पुलिस एवं प्रशासन भी तैनात रहा। अधिकारियों ने भी भगवान जगन्नाथ के लिए सड़क साफ की। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी भी इस दौरान झाड़ू लगाते नजर आए। नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर ने रथ खींचकर यात्रा का शुभारम्भ किया। वे यात्रा में नाचते गाते चलते रहे। भैरूंदा नगर में पहली बार भगवान जगन्नाथ यात्रा निकाली गई, जो ऐतिहासिक भी रही। इस दौरान पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा, कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा, एसडीओपी विजय कुमार, थाना प्रभारी घनश्याम सिंह दांगी, नगर परिषद सीएमओ रामप्रसाद भवारे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पुलिसकर्मियों सहित बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्र के लोग शामिल रहे।

Exit mobile version