मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर बॉक्स-ऑफिस पर वर्ल्डवाइड कमाई के नित नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। रोबोट 2.0 के बाद यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई के मामले में दूसरे पायदान पर पहंचने वाली तमिल फिल्म बन गई है। जेलर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 637 करोड़ तक पहुंच चुका है। इसके अलावा ये फिल्म ब्रिटेन, उत्तरी अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म भी बन गई है।
सिर्फ साउथ में 50 करोड
ये फिल्म सभी साउथ-इंडियन राज्यों में 50—50 करोड़ की कमाई का मार्क क्रॉस करने वाली तीसरी इंडियन फिल्म और पहली तमिल फिल्म भी है। फिल्म ने तमिलनाडु में करीब 180 करोड़ का बिजनेस किया और PS-1 का रिकॉर्ड तोड़कर तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। तेलुगु राज्यों (आंध्र प्रदेश, तेलंगाना) में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी तमिल फिल्म बनी। फिल्म केरल में 53 करोड़ का कलेक्शन कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बनी।
विदेश में ऐसे हाल
जेलर गल्फ देशों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली साउथ-इंडियन फिल्म, जबकि मलेशिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी है। ओवरसीज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म और सबसे कम समय में 600 करोड़ का कलेक्शन करने वाली दूसरी तमिल फिल्म बनी। फिल्म ने 27 अगस्त को रिलीज के 18वें दिन वर्ल्डवाइड 600 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी। 2018 में रिलीज हुई फिल्म 2.0 के बाद जेलर वर्ल्डवाइड 600 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली दूसरी तमिल फिल्म है। sacnilk.com के मुताबिक फिल्म ने सभी भाषाओं में मिलाकर देश में 335 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।