Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

बरसते पानी के बीच सीहोर जिले में पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा, आष्टा जुड़ेगा रेल लाइन से, मैना में खुलेगा कॉलेज

आष्टा, इछावर विधानसभा क्षेत्रोें में निकलेगी जन आशीर्वाद यात्रा

सीहोर। भाजपा द्वारा प्रदेशभर में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा ने भारी बारिश के बीच में सीहोेर जिले के आष्टा विकासखंड के ग्राम मैना से जिले में प्रवेश किया। इस दौरान यात्रा की भव्य अगवानी की गई। यात्रा के साथ आए केंद्रीय रेली मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आष्टा नगर कोे रेल लाइन से जोेड़ने की मांग पर प्रस्ताव बनाने, सर्वे करानेे की बात कही तोे बारिश केे कारण सभा में नहीं पहुंच सके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेे मोबाइल से सभा को संबोेधित करते हुए मैनावासियों को सरकारी कॉलेज खोलनेे की सौैगात दी। सीहोर जिले के मैना में पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, यात्रा प्रभारी बंशीलाल गुर्जर, डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान, सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, पूर्व सांसद आलोक संजर, विजय अटवाल साथ आए। जन आशीर्वाद यात्रा का सीहोर जिले में आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, जिला प्रभारी बहादुर सिंह मुकाती, विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी गोपाल सिंह, यात्रा के जिला संयोजक ललित नागौरी, जनपद अध्यक्ष दीक्षा गुणवान, नपा विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, जिला महामंत्री धारासिंह पटेल, राकेश सुराणा आदि ने भव्य स्वागत किया। यात्रा के आगे बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बाइक पर सवार थे।

मोदी के मन में एमपी और एमपी के मन में मोेदी-
केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जिस कांग्रेस ने 53 साल तक राज किया, तब मप्र को विकास से पीछे रखने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। 20 साल पहले जब मप्र में श्रीमान बंटाधारजी की सरकार थी, तब मप्र में बिजली, पानी, सड़क नजर ही नहीं आते थी। कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय थी। जब 20 साल पहले मप्र की बागडोर भाजपा के हाथों में सौंपी उसके बाद मप्र में बिजली, पानी, सड़कें, सिंचाई की सुविधाएं, नहरें, बहन-बेटियों के सशक्तिकरण के लिए योजनाएं बनाई और विकास किया। आज मप्र का नाम देश में ही नहीं दुनिया में गौरव से लिया जाता है। रेलमंत्री श्री वैष्णव ने पूर्व में सभा में बोले सांसद-विधायक द्वारा आष्टा को रेल से जोड़ने की उठाई मांग पर कहा कि जब मोदी के मन में एमपी है और एमपी के मन में मोदी हो तो फिर विचार तो करना पड़ेगा। यहां से दिल्ली जाते ही आष्टा को रेल से जोड़ने की फाइल लेकर मोदीजी के पास जाऊंगा, सर्वे करूंगा, डीपीआर तैयार कराऊंगा। केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासन में, कांग्रेस के कारण शूरवीरों के मप्र को बीमारू राज्य घोषित कर दिया था। आज मप्र में, देश में डबल इंजन की सरकार है। कांग्रेस के समय मप्र को रेल बजट के रूप में मात्र 630 करोड़ मिला करता था, लेकिन आज मोदी जी ने इसे बढ़ाकर 13 हजार 600 करोड़ कर दिया है, क्योंकि मोदीजी के मन में एमपी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंडिया के रूप में बने नए गठबंधन एवं सनातन को खत्म करने की बात कहने वालों पर करारा हमला करते हुए कहा कि कोई नया गठबंधन क्यों बनाया जाता है, क्योेंकि जब किसी दुकान पर सजा माल खराब हो जाता है, तब उसे नई थैली में पैक करके बेचने का प्रयास किया जाता है। ये ही नए गठबंधन बनने का कारण है। उन्होंने कहा जो लोग आज सनातन को खत्म करने की बात कर रहे हैं। इसके पहले भी सनातन को खत्म करने कई आए और चले गए, लेकिन सनातन आज भी है, कल भी था और आगे भी अटल रहेगा।

मुख्यमंत्री ने किया मोबाइल से सभा को संबोधित, दी कॉलेज की सौगात-
आष्टा के मैना की सभा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी शामिल होने वाले थे, लेकिन भारी बारिश के कारण वे शामिल नहीं हो पाए और उन्होंने मोबाइल से सभा को संबोधित कर कहा कि मैना की जनता से क्षमा मांगता हूं। मुझे आपके बीच आना था पर नहीं आ पाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा ने जो कार्य किया कांग्रेस ने 15 माह की सरकार में भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को बंद करने के अलावा कुछ नहीं किया। संबल योजना, किसान सम्मान निधि, कन्यादान योजना को बंद कर दिया। भाजपा सरकार जिस दिन से फिर सरकार में आई सभी योजनाओं को शुरू किया। लाडली बहना योजना में बहनों को 1 हज़ार रुपए प्रतिमाह उनके खातों में भेजना शुरू किया। किसान सम्मान निधि में 6 हज़ार रुपए केंद्र सरकार और इतनी ही राशि प्रदेश सरकार मिलाकर हर साल किसानों को 12 हज़ार रुपए उनके खातों में डाल रही है। उन्होंने कहा कि मैना में सरकारी कॉलेज की मांग लंबे समय से की जा रही है। मैं वादा करता हूं कि मैना में सरकारी कॉलेज जल्द ही खोला जाएगा। तेज बारिश के बीच विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने स्वागत भाषण दिया। इस दौरान सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने भी सभा को संबोेधित किया।

आष्टा को रेल से जोड़ने का सौपा मांग पत्र-
जन आशीर्वाद यात्रा में आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी गोपालसिंह के नेतृत्व में आष्टा को रेल से जोड़े जाने की मांग का पत्र सौंपा। सभा का संचालन बाबूलाल पटेल ने किया एवं आभार मैना मंडल अध्यक्ष भगवानसिंह पटेल ने व्यक्त किया। सभा में बड़ी संख्या में भाजपा के जनप्रतिनिधि, ग्राम की सरपंच, भाजपा के पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, ग्रामीणजन, महिलाएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button