Newsमध्य प्रदेशसीहोर

जसपाल सिंह अरोरा को बनाया प्रदेश कांग्रेस महामंत्री, ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे तो मनाई खुशी

अहमदपुर, छतरपुरा सहित कई गांवों में पहुंचकर किया कांग्रेस के लिए प्रचार-प्रसार

सीहोर। सीहोर के कद्दावर नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नियुक्त किया है। जसपाल सिंह अरोरा ने पिछले दिनों भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी। अब उन्हें नई जिम्मेदारी भी दी गई है। प्रदेश महामंत्री नियुक्त होने के बाद जब श्री अरोरा ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे तो वहां पर उनके समर्थकों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओें ने उनका स्वागत, सत्कार करके खुुशियां मनाईं। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीसीसी चीफ एवं संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करते हुए कांग्रेस पार्टी एवं संगठन को मजबूत बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस बार जो वचन पत्र जारी किया है वह वचन पत्र नहीं, बल्कि कांग्रेस का वादा है, जो सरकार आने के बाद हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जो भी वचन देते हैं उसको वे हर हाल में पूरा करते हैं और किया भी है। इस बार भी वचन पत्र मेें दिए गए सभी वचनों कोे पूरा किया जाएगा। इस दौरान श्री अरोरा ने अहमदपुर, छतरपुरा, अछारोही, मानपुरा, मगरदा, मेंडोरा, सातनबाड़ी, झिरी, चांदबड़, मगरदी, दूरगांव, बांसिया सहित कई अन्य गांवों में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना के समर्थन में प्रचार-प्रसार किया एवं लोगों से मेल-मुलाकात की। उन्होेंने कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति बताते हुए ज्यादा से ज्यादा वोट कांग्रेस प्रत्याशी को देने की अपील भी की। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इसी तरह उन पर स्नेह बनाए रखेें। वे सीहोर विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करने में कोई कोेर-कसर नहीं रखेंगे। पहले भी सेवा करते आ रहे हैं और सेवा का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता, समर्थक एवं ग्रामीणजन भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button