जावर। जावर मुख्य बाजार पर नगर परिषद का पानी का टैंकर पलटी खा गया जिससे वहां पर दो मोटर बाइक को भरी नुकसान हुआ मोटरबाइक के ऊपर टैंकर आने से मोटर बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जानकारी के अनुसार जावर वार्ड क्रमांक 05 में हरि चावला द्वारा अपनी दुकान का निर्माण करवाया जा रहा था जिसका कंस्ट्रक्शन का सामान रोड पर पड़ा हुआ था पहले ही जावर के मुख्य बाजार के महावीर मार्ग छोटा है और रोज रोड पर जाम जैसी स्थिति का निर्माण होता है/ वह चला गया अपने मकान की गिट्टी रोड पर पड़ी हुई थी जिससे टैंकर पलट गया और वहां पर हुकम सोलंकी और पूजा साड़ी सेंटर पर काम करने वाले कर्मचारी की मोटर बाइक दब गई. अब देखना होगा कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी इस मामले में क्या संज्ञान लेते हैं दुकान के निर्माण करने वाले शख्स जिसने गिट्टी रोड पर डाल रखी थी उस पर कार्रवाई होती है या नहीं