चेन्नई। अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ जयाप्रदा को चेन्नई की एक कोर्ट ने एक मामले में दोषी पाते हुए छह माह कैद की सजा सुनाई है। इतना ही नहीं उन पर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। उनके बिजनेस पार्टनर रामकुमार और राजा बाबू को भी मामले में दोषी पाया गया है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार जयाप्रदा चेन्नई के एक सिनेमाघर की मालकिन हैं। सिनेमाहाल अब बंद हो चुका है। यहां के पूर्व कर्मचारियों ने शिकायत की कि उन्हें उनकी सैलरी में से काटी गई ईएसआई की राशि का भुगतान नहीं किया। यही नहीं ईएसआई राशि का भुगतान सरकारी बीमा कॉर्पोरेशन को भी नहीं किया गया। इस पर सरकारी बीमा कॉर्पोरेशन ने जयप्रदा और उनके सहयोगियों पर एक्मोर मजिस्ट्रेट कोर्ट में केस दर्ज कराया। जयाप्रदा की ओर से मामले में अपील की गई कि वे लंबे समय से रुके भुगतान को चुकता कर देंगी, लेकिन कोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर उन्हें छह माह कैद की सजा और जुर्माने की सजा से दंडित किया।
प्रख्यात अभिनेत्री और राजनेता हैं जयाप्रदा
जयाप्रदा अपने समय की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने कामचोर, सरगम, शराबी, आखिरी रास्ता, मकसद, संजोग, आज का अर्जुन जैसी कई हिट हिन्दी िफल्मों के अलावा दक्षिण भारत की िफल्मों में काम किया है। िफल्मों की दुनिया को अलविदा कहने के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति में भी लंबा समय बिताया है।