Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री की जारी है मनमानी, नियम-कानून को दिखाया ठेंगा

सरकारी संपत्ति को पहुंचाया नुकसान, उसके बाद भी अब तक नहीं हुई फैक्ट्री प्रबंधन पर कार्रवाई

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ पिपलियामीरा स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री के आगे हर कोई नतमस्तक है। फैक्ट्री प्रबंधन जहां अपनी मनमानी पर उतारू हैं तो वहीं नियम-कानूनों को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है। इसका उदाहरण है इस गंभीर मामले पर जिम्मेदारोें का मौन रहना औैर कार्रवाई नहीं करना। दरअसल जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री का मामला विधानसभा में भी उठ चुका है। विधायक प्रदीप लारिया ध्यानाकर्षण के माध्यम से इस गंभीर मामले को सरकार के सामने ला चुके हैैं, लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई न होेना कहीं न कहीं प्रशासन की चूक है।
पिपलियामीरा स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री ग्रामवासियों सहित आसपास केे लोगों केे लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। फैक्ट्री प्रबंधन की हठधर्मिता एवं प्रशासन की हीलाहवाली सेे सबसे ज्यादा नुकसान यहां केे लोगों कोे हो रहा है। फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा क्षेत्र के पर्यावरण एवं जल को तोे प्रदूषित किया ही जा रहा है, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा सरकारी संपत्ति कोे भी नुकसान पहुंचाया गया है। इस संबंध में तमाम पत्र एवं शिकायतेें की गईं हैैं, लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई के नाम पर अब तक हीलाहवाली ही है।
बिना अनुमति खोद डाली थी सड़क-
जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री द्वारा पिपलियामीरा से बमुलिया मार्ग की दोे किलोमीटर की सड़क के बाएं शोेल्डर पाईप लाइन बिछाने के लिए बिना अनुमति के खोद डाली। इससे सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद पाईप लाइन भी बिछा दी गई, लेकिन जब मामला संज्ञान में आया तो इस मामले में मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई सीहोर द्वारा कार्रवाई हेतु पत्र भी लिखा गया। परियोजना इकाई के महाप्रबंधक द्वारा इस मामले में एसडीएम सीहोेर एवं थाना कोेतवाली को पत्र व्यवहार किया गया। पत्र में कहा गया कि बिना अनुमति के 2 किमी की लंबाई में शोल्डर खोदकर पाईप लाइन बिछाने के कारण जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री के विरूद्ध शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाकर अतिक्रमण करने का केेस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाए।
अब तक नहीं हटाई पाईप लाइन-
जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा अब तक पाईप लाइन नहीं हटाई गई हैै, जबकि इस संबंध में कई बार प्रबंधन को पत्र लिखे जा चुके हैं। इस संबंध में महाप्रबंधक मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई सीहोर द्वारा एसडीएम सीहोर को भी पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री द्वारा अब तक पाईप लाईन नहीं हटाई गई है। हालांकि अब तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इनका कहना है-
मेसर्स जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट प्रा.लि. द्वारा पिपलियामीरा से बमुलिया मार्ग 2 किमी तक बिना अनुमति के खोदकर पाईप लाइन डाली गई थी, लेकिन अब तक यह पाईप लाइन नहीं निकाली गई है। इस संबंध में थाना कोेतवाली एवं एसडीएम को भी पत्र लिखा गया था।
– वायके सक्सेना, महाप्रबंधक, मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई, सीहोर

जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री के मामले में पत्र प्राप्त हुआ था। फिलहाल मामला विचाराधीन है।
– नलिन बुधोलिया, थाना प्रभारी, कोतवाली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button