सीहोर के जलस्त्रोतों की सेहत खराब कर रही है जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री

मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश के बाद भी पनीर फैक्ट्री का जहरीला पानी मिल रहा है सीहोर की लाईफ लाइन सीवन नदी में

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पीपलियामीरा के पास स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री से निकलने वाला जहरीला दूषित पानी सीहोर के जलस्त्रोतोें को भी खराब एवं जहरीला कर रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री से निकलने वाला जहरीला पानी सीहोर की लाईफ लाइन सीवन नदी में मिल रहा है। सीवन नदी के कारण सीहोेर के जलस्त्रोत चल रहे हैं। नगर निगम द्वारा लगवाए गए ट्यूबवेल भी सीवन नदी के कारण ही रिचार्ज हो पातेे हैं। ऐसे में नगर के लोग भी अब पनीर फैक्ट्री के जहरीले पानी के शिकार हो रहे हैं।
जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री मिल्क मैजिक नाम सेे दूध उत्पाद तैयार करती है। फैक्ट्री में तैैयार होने वालेे दूध उत्पाद ज्यादातर विदेशों मेें भेजे जाते हैं और फैक्ट्री से निकलने वाला जहरीला पानी सीहोरवासियोें के लिए भेजा जा रहा है। फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीलेे पानी की रोकथाम कोे लेकर जहां मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी फैक्ट्री संचालकों को सख्त निर्देेश दे चुका है तोे वहीं जल संसाधन विभाग भी अपनी रिपोर्ट में सीहोेर केे पानी को जहरीला बता चुका है, लेकिन इसके बाद भी फैक्ट्री का कैमिकलयुक्त जहरीला पानी न तोे बंद किया जा रहा हैै औैर न ही इसकेे लिए कोई कारगर उपाय किए जा रहे हैं।
अब भगवानपुरा तालाब को भी दूषित करने की तैयारी-
जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री से निकलने वाले कैमिकलयुक्त जहरीले पानी कोे लेकर जब आसपास केे ग्रामीणों ने आपत्ति उठाई और मामले ने तूल पकड़ा तोे फैक्ट्री संचालकोें ने इसकेे लिए ट्रीटमेंट प्लांट तैयार करवाया। यह ट्रीटमेंट प्लांट भी भगवानपुरा तालाब के केचमेंट एरिया में बनवाया गया है। भगवानपुरा तालाब से भी सीहोरवासियोें को पेयजल की आपूर्ति होती है। ऐसे में अब सीवन नदी के बाद भगवानपुरा तालाब कोे भी दूषित करने की तैयारी है। इतना सब होने के बाद भी पनीर फैक्ट्री पर मेहरबानी बनी हुई है।
सीहोरवासी हो रहे बीमारियोें के शिकार-
जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री के कारण पीपल्यामीरा सहित आसपास केे गांवोें केे लोग तोे कई बीमारियोें के शिकार हो ही रहे हैैं, लेकिन अब सीहोरवासी भी जहरीले पानी के शिकार होने लगेे हैं। लोगों के पेट एवं लीवर पर भी इसका विपरीत असर पड़ रहा है। जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री के कैमिकलयुक्त जहरीले पानी के कारण पीपल्यामीरा के आधा दर्जन से अधिक लोग अपनी जान गवां चुके हैं तोे वहीं गांव के घर-घर में लोग कैंसर, किडनी सहित कई घातक बीमारियों के शिकार भी हो रहे हैं। यहां के जानवर भी दूषित पानी पीने के कारण मर रहे हैैं औैर बीमारियोें केे शिकार हो रहे हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से लेकर मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं मुख्यमंत्री निवास तक में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन इसके बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

Exit mobile version