
सुमित शर्मा, सीहोर।
त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के लिए कई उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी मिल गए हैं, तो वहीं नगरीय निकाय के लिए नामांकन फार्म भर दिए गए हैं। इस बार पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनाव में सीहोेर से जेठानी एवं देवरानी भी चुनाव के मैदान में हैं। जेठानी मतलब हेमा सुदीप व्यास ने सीहोर नगर के वार्ड नंबर 34 से नामांकन पत्र दाखिल किया है तोे वहीं देवरानी मतलब कृपामणि रानू व्यास ने जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड नंबर 4 से नामांकन भरा है। उन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित होे चुका है। वे दोे पत्ती चुनाव चिन्ह के साथ में चुनाव प्रचार कर रही हैं।
संयुक्त परिवार में जबरदस्त सामंजस्य-
चुनाव मैदान में उतरीं जेठानी हेमा व्यास एवं देवरानी कृपामणि व्यास संयुक्त रूप से परिवार को संभालने के साथ-साथ अब चुनाव के मैदान में भी हैं। राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली जेठानी एवं देवरानी सामाजिक कार्योें में भी सक्रियता के साथ अपनी-अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करती हैं। अब वे अपने परिवार की राजनीतिक विरासत कोे आगे बढ़ाने के लिए चुनावी मैदान में हैं।
जिला पंचायत वार्ड नंबर 4 में चार के बीच मुकाबला-
जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड नंबर 4 में मुख्य मुकाबला भी चार प्रत्याशियों के बीच में ही है। चारों प्रत्याशियों के बीच में कांटेे का मुकाबला होना भी तय है। जोे प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं उनमें बनारस शंकल पटेल गुड़भेला, जिनका चुनाव चिन्ह तीर कमान है। इसी प्रकार कृपामणि रानू व्यास जिनका चुनाव चिन्ह दो पत्तियां हैं। रूखसाना जफर लाला जिनका चुनाव चिन्ह उगता सूरज है तोे वहीं सरिता लखन सिंह राजपूत जिनका चुनाव चिन्ह पतंग है।
नगर पालिका वार्ड 34 मेें भी स्थिति अनुकूल-
सीहोर नगर पालिका के वार्ड नंबर 34 में भी हर वर्ग के वोटरों का बाहुल्य है। यह वार्ड सीहोेर के अन्य वार्डोें से क्षेेत्रफल में बेहद बड़ा है। यहां पर हमेशा से प्रत्याशियों के बीच में कांटे का मुकाबला होता रहा है। हालांकि इस बार स्थितियां अन्य चुनाव के मुकाबले अनुकूल हैं, इसलिए प्रत्याशी भी दावा कर रहे हैं कि उनकी जीत पक्की है। फिलहाल तो चुनाव प्रचार पर जोर दिया जा रहा है। व्यक्तिगत संपर्क के साथ-साथ सामाजिक संपर्क भी प्रत्याशियों के बीच में चर्चाओं में बना हुआ है।