Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

गांव-गांव पहुंच रही हाथ से हाथ जोड़ोे अभियान की यात्रा

रेहटी। कांग्रेस द्वारा बुदनी विधानसभा में हाथ सेे हाथ जोड़ो अभियान के तहत पदयात्रा निकाली जा रही है। कांग्रेस के युवा नेेता अर्जुन शर्मा निक्की की अगुवाई में यात्रा गांव-गांव पहुंचकर अभियान के तहत लोगों को कांग्रेस की रीति-नीति के बारेे में बता रही है। यात्रा के चौथेे दिन की शुरूआत नयागांव से हुई, जो मांजरकुई, मोगरा, पांगरा, फुलाड़ा, मुर्राह, बायां सहित अनेक गांवों में पहुंची। इस दौरान जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान अर्जुन शर्मा निक्की बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैैं तो वहीं युवाओें से भी गर्मजोशी से मिल रहे हैं। यात्रा केे पहले चरण का समापन बुदनी मेें होेगा। इसके बाद अगला चरण शुरू होगा। यात्रा के दौरान मंगल सिंह ठाकुर, राधाकिशन नागर, गुलाबसिंह नागर, सुरेश विश्वकर्मा, मेहरबान सिंह ठाकुर, छगन नागर, अंशुमान पटेल, उमाशंकर नागर, अभिलाष नागर, आनंद गौर, विनोद पाण्डे, अर्जुन गौर, श्यामसुंदर नागर, संतोष जी, रामविलास जी, नरेन्द्र दीपाखेड़ा, अइया नागर, धनसिंह, सुबोध पटेल, विवेक पटेल, जेपी नागर, रामभरोष, अभिषेक पटेल, सुन्नू ठाकुर, गुड्डू भाई, लल्लू भाई, मुट्टा नागर, अनिल नागर, भूमेश दीवान, सोनू, लच्छीराम नागर, विजय सिंह, दरयाब सिंह, शांतिलाल बनवारी, भुवनेश दीवान, अजय यदुवंशी, रामनारायण गोहिया, कंचन दादा, प्रकाश पटेल, राधेश्याम मालवीय, राजकुमार पटेल, दुष्यंत मालवीय, माखन सिंह धुर्वे, शांतिलाल बनवारी, पंकज मालवीय, मांगीलाल सरपंच, महेश मस्कोले, चंदर मीना, सतीश, सत्यनारायण पटेल, संतोष पटेल, मोरसिंह राजपूत, राहुल कुशवाह, विजय सिंह कुशवाह, दिगेंद्र सोनिया, रवि गोहिया, योगेश केथेले, अरविंद परते, सचिन विश्वकर्मा, देवेन्द्र यादव, लच्छू महाराज, कमलेश भलावी, विवेक राही, देवेन्द्र विश्वकर्मा, शुभम चौहान एवं साथी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button