
सीहोर। भोपाल में हुई स्कूल बस दुर्घटना के बाद अब प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में स्कूल बसों सहित अन्य वाहनों की चैकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट मध्य प्रदेश के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में सीहोर जिले में पुलिस के साथ जिला परिवहन अधिकारी (आरटीओ) द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत 13 मई से हुई थी। 13 मई से अब तक 558 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 4 लाख 93 हजार 800 रुपए वसूले गए हैं। अभियान 31 मई तक चलाया जाएगा।
ज्यादातर स्कूल बसें अभी बंद है –