
भोपाल। सोसायटी फॉर जर्नलिस्ट हेल्थ केयर समिति, अपोलो सेज हास्पिटल एवं स्थानीय पार्षद योगेन्द्र गुड्डू चौहान के सहयोग से रविवार 25 मई को निःशुल्क सुपर स्पेशलिटी हेल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन कर रही है। समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पांच नंबर बस स्टॉप शिवाजी नगर स्थित पंडित शीतल प्रसाद तिवारी वाचनालय परिसर में आयोजित इस शिविर में पत्रकार साथियों, उनके परिजनों और स्थानीय रहवासियों के लिए वाइटल चैकअप, ब्लड प्रेशर एवं रेंडम ब्लड शुगर जांचों के साथ-साथ ईसीजी जांच की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी! शिविर का समय प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक रखा गया है।सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध है, सपरिवार इस निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजन का लाभ प्राप्त करें।