Newsसीहोर

अपने हितों की रक्षा के लिए पत्रकार एकजुट हों: राकेश राय

सीहोर जिला प्रेस क्लब का वार्षिक सम्मेलन हुआ आयोजित

सीहोर। जिला प्रेस क्लब जिले का सबसे पुराना और पंजीकृत क्लब है। इसमें शामिल सभी पदाधिकारी संगठन की मजबूती व पत्रकारों के हितों के लिए काम कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि पत्रकारों को उनका सम्मान मिलना चाहिए। अगर कोई साथी संकट में है या उसे प्रताड़ित किया जा रहा है तो एकजुट होकर उसकी मदद करें। अब समय आ गया हैै जबकि अपनेे हितोें के लिए एवं उनकी रक्षा के लिए सभी पत्रकार साथियों कोे एकजुटता के साथ कदम उठाना चाहिए। शहर में पत्रकार भवन और पत्रकार कालोनी के निर्माण आदि को लेकर भी शीघ्र ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट की जाएगी। ये बातें शहर के क्रिसेंट रिसोर्ट में आयोजित जिला प्रेस क्लब के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए क्लब के अध्यक्ष राकेश राय ने कही। उन्होंने कहा कि जो भी प्रेस क्लब का सदस्य है उसको वाटर पार्क, क्रिसेंट रिसोर्ट में 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
संगठन में ही शक्ति है: इंजीनियर बाबा
सम्मेलन के मुख्य अतिथि पंडित रामचंद्र मिश्र इंजीनियर बाबा ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन में ही शक्ति होती है, इसलिए सभी पत्रकार बंधु एकजुट रहें। विशेष अतिथि भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव रघुवर दयाल गोहिया ने कहा कि जिला प्रेस क्लब का गौरवशाली इतिहास रहा है। सन 1970 के दशक में खंडेलवाल धर्मशाला में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रेस क्लब की नींव रखी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्व. उमराव सिंह ने की थी और विशेष अतिथि में रूप में पूर्व विधायक और वरिष्ठ पत्रकार स्व. हरिकृष्ण सिंह मौजूद थे। श्री गोहिया ने कहा कि जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष के रूप में स्व. हरिकृष्ण सिंह, स्व. अंबादत्त भारतीय, स्व. ऋषभ गांधी, स्व. स्वरूप सिंह राठौर औैर वे खुद इसका दायित्व संभाल चुके हैं। अब फिर जिला प्रेस क्लब का नेतृत्व कुशल हाथों में आया है। हमें भरोसा है कि अब पत्रकारों के हित में बेहतर कार्य हो सकेंगे। दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ और वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप समाधिया ने कहा कि राकेश राय के रूप में हमें एक सशक्त अध्यक्ष मिला है। अब जिलेभर में पत्रकार एकजुट होंगे। कार्यक्रम को अन्य अतिथियोें ने भी संबोधित किया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत पत्रकार धर्मेन्द्र यादव ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। सम्मेलन में सभी पत्रकार साथियों ने जिला प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष राकेश राय और इंजीनियर बाबा का शॉल, श्रीफल एवं पुष्पाहार से सम्मान किया। इस अवसर पर शहर सहित नसरुल्लागंज, इछावर, रेहटी, बुधनी, श्यामपुर ब्लाक, इछावर, जावर ब्लाक के पत्रकार साथी मौजूद रहे। अंत में आभार व्यक्त वरिष्ठ पत्रकार एआर शेख मुंशी द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button