
सीहोर। त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को भी अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। इसको लेकर नियुक्तियों का दौर भी शुरू हो गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं बुदनी विधानसभा के दिग्गज नेता अर्जुन शर्मा निक्की को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए बैतूल जिले का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। अब वे बैतूल जिले में विधानसभा चुनाव से संबंधित तैयारियों का खाका खीचेंगे।
कांग्रेस ने त्रि-स्तरीय एवं नगरीय निकाय चुनाव में इस बार काफी हद तक बेहतर प्रदर्शन किया है। कांग्रेस ने जहां 6 नगर निगमों में अपने महापौर बनाए हैं तो वहीं नगर पालिका, नगर परिषद, जिला पंचायत, जनपद पंचायत सहित पंचायतों में भी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने चुनाव जीते हैं। इस जीत ने कांग्रेस को आॅक्सीजन भी दी है। इसी को लेकर अब कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस नेताओं को विधानसभा चुनाव के लिए जिलों का प्रभारी बनाया है। इसी कड़ी में सीहोर जिले के बुदनी विधानसभा के नेता अर्जुन शर्मा निक्की को बैतूल जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।