बुदनी युवा कांग्रेस की कमान कपिल चौहान को, विधानसभा क्षेत्र में मिली नई ऊर्जा

सीहोर। बीते माह जुलाई में आयोजित हुए भारतीय युवा कांग्रेस के आंतरिक चुनावों के बाद जिले में ब्लॉक स्तर पर नए नेतृत्व का चयन हुआ है। इसी क्रम में बुदनी विधानसभा क्षेत्र में कपिल चौहान चकल्दी को युवा कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।
कपिल चौहान के निर्वाचन से बुदनी विधानसभा क्षेत्र की युवा कांग्रेस इकाई में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। संगठन ने ब्लॉक स्तर पर अन्य पदाधिकारियों की भी घोषणा की है, जिसमें बुदनी अध्यक्ष कपिल चौहान चकल्दी, जबकि उपाध्यक्ष संदीप सिंह पटेल निर्वाचित हुए।
7 महीने चली चुनावी प्रक्रिया
युवा कांग्रेस की यह चुनावी प्रक्रिया 18 अप्रैल को सदस्यता अभियान के साथ शुरू हुई थी और 6 नवंबर को परिणाम घोषित होने के साथ समाप्त हुई। बुदनी ब्लॉक में कुल 1,569 युवा सदस्य पंजीकृत हुए थे। इस पूरी प्रक्रिया में नामांकन, जांच पड़ताल और मतदान के चरण शामिल थे।
जिले को मिला नया नेतृत्व
इस चुनावी संग्राम में जिले को नया नेतृत्व मिला है, जिसमें पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर बोरदी ने 2,140 वोटों के भारी अंतर से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पद जीता है। अन्य ब्लॉकों में भी नए अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है, जैसे आष्टा में लोकेंद्र सिंह, इछावर में आशीष मुकाती, सीहोर शहर में मुस्तफा अंजुम और सीहोर ब्लॉक में रेहान खान निर्वाचित हुए हैं। बुदनी विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस की कमान संभालने वाले कपिल चौहान से उम्मीद है कि वह संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करेंगे। चौहान की नियुक्ति पर कांग्रेस पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

Exit mobile version