बुधनी विधानसभा में प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का कार्तिकेय सिंह चौहान ने किया शुभारंभ

रेहटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता, पंचायत स्तर पर हर दिन होंगे मैच

रेहटी। बुदनी विधानसभा में प्रेम सुंदर मेमोेरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 9 नवंबर को हुआ। युवा नेता एवं मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेेय चौहान ने रेहटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर इस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। मंडल स्तर पर होने वाले इस आयोजन में प्रत्येेक ग्राम पंचायत की टीमें आपस में भिड़ेंगी। विजेता टीमों के बीच फाइलन मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन बुदनी विधानसभा के सभी भाजपा के मंडलोें में आयोजित किया जाएगा। रेहटी में शुरू हुए आयोजन की रूपरेखा भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा एवं मंडल के अन्य पदाधिकारियों सहित युवा मोर्चा द्वारा तय की गई।
युवाओं में खेल भावना जागृत करने एवं खेलों के प्रति उनका रूझान बढ़ाने के लिए बुदनी विधानसभा में हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हुआ। यह टूर्नामेंट मंडल स्तर पर आयोेजित किया गया है। इसमें सभी मंडलों के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक टीम हिस्सा ले रही है। सभी मंडलों की टीमें बाद में आपस में भी भिड़ेेंगी। टूर्नामेंट के अंत में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भाजपा सलकनपुर मंडल के अंतर्गत रेहटी के दशहरा मैदान स्थित स्टेडियम में टूर्नामेंट का शुभारंभ युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान नेे किया। इस दौरान उन्होंने भी बल्ले से कुछ शॉट जमाए। प्रेम सुंदर क्रिकेट मेमोरियल टूर्नामेंट में पहला मैच शिवशक्ति क्लब रेहटी एवं आरिफ क्लब के बीच खेला गया।
रेहटी पहुुंचने पर हुआ भव्य स्वागत-
टूर्नामेंट का शुभारंभ करने के लिए रेहटी पहुंचे कार्तिकेय चौहान का भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार, युवा मोर्चा सलकनपुर मंडल के ग्रामीण अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी, नगर अध्यक्ष कृतिन जिराती सहित टीम के नेतृत्व में भव्य अगवानी की गई। ढोल-बाजों के साथ उन्हें खेल मैदान में ले जाया गया। इसके बाद उन्होंने परंपरागत रूप से दीप प्रज्जवलित कर टूर्नामेंट के लिए आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान नगर परिषद रेहटी के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया। मंच पर युवा मोेर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार एवं उनकी टीम ने बड़ी माला पहनाकर कार्तिकेेय चौहान का स्वागत भी किया। कार्तिकेय चौहान ने उपस्थित टीमों सहित युवाओं को संबोेधित करते हुए कहा कि प्रेम सुंदर मेमोेरियल क्रिकेेट टूर्नामेेंट को शुरू करने का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना जागृत करना है, ताकि युवाओं का खेलों के प्रति भी रूझान बना रहे। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट हर वर्ष आयोजित किया जाएगा। अब ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रोें के लिए अलग-अलग टूर्नामेंट भी आयोजित करने की योजना है। विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा। इसके बाद कार्तिकेय सिंह चौहान ने मैैदान में पहुंचकर टीमों के खिलाड़ियोें से परिचय प्राप्त किया एवं खेल का शुभारंभ कराया। इस मौके पर कार्तिकेेय चौहान ने भी बल्लेे पर हाथ आजमाए। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष मप्र वन विकास निगम गुरूप्रसाद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार, वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर, रामनारायण साहू, अनार सिंह चौहान, आसाराम यादव, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष चेतन पटेल सहित अन्य भाजपा नेता, कार्यकर्ता व खेल प्रेमी मौजूद रहे।