कावड़ यात्रा भगवान शिव की परम भक्ति है: जसपाल सिंह अरोरा
सावन सोमवार को अंतरराष्ट्रीय विश्व हिन्दू मंच ने निकाली कावड़ यात्रा, भाजपा नेता ने किया स्वागत
सीहोर। सावन माह के दूसरे सोमवार को अंतरराष्ट्रीय विश्व हिन्दू मंच ने नगर में कावड़ यात्रा निकाली। इस दौरान भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा मित्रमंडली ने कावड़ यात्रियों पर फूलों की वर्षा की एवं उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बम-बम भोले के जयकारे भी लगाए। इस अवसर पर श्री अरोरा ने कहा कि कावड़ यात्रा भगवान शिव की परम भक्ति है। वर्ष में यह मौका एक माह ही मिलता है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा सनातन धर्मप्रेमियों को ऐसे आयोजन में शामिल होना चाहिए। यहां बता दें कि अंतरराष्ट्रीय विश्व हिन्दू मंच द्वारा हर वर्ष कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस बार भी कावड़ यात्रा 26 जुलाई को जिले की भैरूंदा तहसील स्थित नर्मदा तट नीलकंठ से प्रारंभ हुई थी एवं सावन माह के सोमवार को सीहोर स्थित मनकामेश्वर मंदिर पहुंची। यहां पर जलाभिषेक एवं महाआरती के साथ ही कावड़ यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान कावड़ यात्री पैदल चलकर नीलकंठ से सीहोर पहुंचे। रास्तेभर बम-बम भोले के जयकारे लगते रहे। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत जसपाल सिंह अरोरा एवं उनकी मित्रमंडली व समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कुबेरेश्वरधाम तक विठलेश सेवा समिति ने निकाली कांवड़ यात्रा
हर साल की तरह आगामी 17 अगस्त को शहर के सीवन नदी तट से भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होगे, इधर सावन के माह में हर रोज सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न नदियों का जल लेकर जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचे थे। इस मौके पर विठलेश सेवा समिति के पंडित विनय मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शहर के सीवन नदी के तट से एकत्रित होकर पैदल कांवड़ लेकर भगवान शंकर का अभिषेक किया। मंदिर परिसर में समिति के व्यवस्थापक पंडित समीर शुक्ला सहित अन्य ने कांवड़ में शामिल श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया। विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है, इस महीने भगवान शिव की पूजा अर्चना से भगवान भोलेनाथ आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं। इसका एक आसान उपाय कावड़ यात्रा भी है। इसके अनुसार शिवभक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कावड़ यात्रा निकालते हैं और पवित्र नदी का जल लेकर कठिन व्रत का पालन करते हुए घर के पास या किसी पौराणिक शिवालय में जल अर्पित करते हैं। मान्यता है कि इससे भक्त की मनोकामना पूरी होती है।