विधायक सुदेश राय के जन्मदिन पर हुआ कवि सम्मेलन, कवियों ने बांधा समां, कार्यकर्ता रैली लेकर पहुंचेे बधाई देने

सीहोर। सीहोर विधायक सुदेश राय का जन्मदिन हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के विधायक कार्यालय में पहुंचकर विधायक श्री राय के जन्मदिन पर केक काटा। विधायक सुदेश राय ने जन्मदिन की शुरूआत पूजा-पाठ के साथ की। इस दौरान वे अपनी धर्मपत्नी अरूणा राय के साथ शहर केे मंदिरों में भी पहुंचेे। यहां पर उन्होंने पूजा-अर्चना की एवं लोगोें से जन्मदिन की बधाइयां स्वीकारी। जन्मदिन के अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रमों के आयोजन हुए। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा जहां विधायक सुदेश राय का जन्मदिन भजन के साथ भव्य तरीकेे से मनाया गया तोे वहीं सीहोर विधानसभा क्षेत्र केे हजारोें की तादाद में युवाओं ने बाईक रैैली निकालकर विधायक को बधाई दी। युवा बाईक रैली लेकर सीहोर पहुंचे एवं विधायक सुदेश राय को पुष्पमाला पहनाई, आतिशबाजी की एवं उनसे केक कटवाया। जन्मदिन के अवसर पर लीजा टॉकीज मैदान पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। इसमें देशभर केे प्रख्यात कवियों ने शिरकत की एवं एक से बढ़कर एक कविता पाठों एवं हास्य व्यंग्यों से समां बांध दिया। कवि सम्मेलन मेें सीहोर नगरवासियोें सहित बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्रों के लोग भी पहुंचे थेे। कवि सम्मेलन का आयोजन देर रात तक चलता रहा। इस दौरान श्रोताओं ने भी भरपूर आनंद लिया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वती केे चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान मंच पर विधायक सुदेश राय का स्वागत भी किया गया। विधायक द्वारा मंचासीन कवियों का भी शॉल-श्रीफल से स्वागत किया गया। इस दौरान समाजसेवी एवं अखिलेश राय, राकेश राय, रिंकू जायसवाल सहित अन्य परिजन भी मौजूद रहे।
निकली विशाल वाहन रैली, दिनभर विधायक कार्यालय पर चला बधाइयों का सिलसिला-
विधायक सुदेश राय के जन्मदिन पर अहमदपुर से एक विशाल दो पहिया वाहन रैली सीहोर पहुंची। इस रैली में शामिल हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक सुदेश राय को जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी। विधायक कार्यालय पर पूरे दिन विधायक सुदेश राय को बधाई देने के लिए लोग पहुंचते रहे। अनेक कार्यकर्ता केक लेकर भी पहुंचे और विधायक सुदेश राय से केक कटवाकर और पुष्प माला पहनाकर उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दी गई। पूरे दिन बधाई और शुभकामनाओं का दौर चलता रहा। नगर में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत द्वार बनाकर और आतिशबाजियां चलाकर विधायक सुदेश राय को जन्मदिन की बधाईयां दी। शाम को टाकीज, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठन के संयोजक राजकुमार रिंकु जायसवाल ने कवि सम्मेलन भी आयोजित किया। विधायक सुदेश राय को भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर, समाजसेवी रूद्रप्रकाश राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, दीपक शर्मा, सुरेन्द्र रलहन, हरि सोनी, शैलेश पटेल, राजकुमार गुप्ता, पंकज गुप्ता, महेश पारीक आदि ने बधाई दी।
राष्ट्रीय कवि संगम के सदस्यों ने किया विधायक का सम्मान-
सीहोर विधायक सुदेश राय के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई सीहोर के सदस्यों ने उनके कार्यालय पहुंचकर स्मृति चिन्ह भेंटकर अंग वस्त्र एवं पुष्पहारों से स्वागत सम्मान कर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी एवं दीर्घायू एवं उच्च जीवन की कामना की। इस मौके पर संरक्षक हरिओम दाऊ शर्मा, ब्रजमोहन सोनी, जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौकसे, महामंत्री डॉ.विजेन्द्र जायसवाल, कोषाध्यक्ष कैलाश चौहान, नरेश राय, चौतन चौहान, रामसिंह परमार, मुकेश राय, बंटी राय, राजेश जायसवाल, विभोर चौकसे, बालमुकंद राय, मनोहर जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version