सीहोर। सीहोर जिले की बुधनी तहसील के कई गांवो में जहां पानी की सप्लाई नहीं होगी तो वहीं गेहूं खरीदी के लिए भी सरकार ने तारीख बढ़ा दी है। कई आवेदनों को लेकर भी तारीखें तय की गई हैं। जानिए कौन सी तारीख में होगा आपका जरूरी आवेदन।
मरदानपुर जल प्रदाय योजनांतर्गत बुधनी के 33 पंचायतो में जल प्रदाय नहीं किया जायेगा
मरदानपुर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजनांतर्गत बुधनी एवं भेरुन्दा विकासखंड की 92 ग्राम पंचायतो के 161 ग्रामो में जलप्रदाय किया जाता है। सहायक यंत्री पर्यवेक्षण गुणवत्ता नियंत्रण ने बताया कि योजना के ग्राम मोगरा एवं मरदानपुर के मध्य 400 मि.मी. व्यास की पेयजल पाइपलाइन के मरम्मत का कार्य 24 मई को किया जाएगा। जिस कारण योजना के बुधनी विकासखंड की 33 ग्राम पंचायतो में 25 मई 2024 को जल प्रदाय नहीं किया जावेगा।
अतिवर्षा की स्थिति से निपटने के लिए 27 मई को बैठक आयोजित
जिले में अतिवर्षा एवं बाढ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों के संबंध में 27 मई,2024 को प्रात 11.00 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष मे बैंठक आयोजित की गई है। इस संबंध में अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने सभी संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देश दिये है कि 27 मई को प्रात: 11 बजे बैठक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें एवं समस्त विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी व्हीसी के माध्यम से जुडना सुनिश्चित करें।
डीएलएड पाठ्यक्रम के लिये प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 26 मई निर्धारित
प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा अशासकीय महाविद्यालयों में डीएलएड पाठ्यक्रम में शिक्षण सत्र 2024-25 के लिये पंजीयन की प्रक्रिया 13 मई, 2024 से एम पी ऑनलाईन के माध्यम से शुरू कर दी गई है। संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की वेबसाइट https://rsk.mponline.gov.in/ पर जाकर प्रवेश संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद वे अपना ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है। प्रथम चरण के पंजीयन की अंतिम तिथि 26 मई 2024 निर्धारित की गई है।
गेहूं उपार्जन की अवधि अब 31 मई तक बढ़ाई गई
रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पूर्व में 20 मई तक बढ़ाई गई थी। समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय से शेष रहे किसानों को समर्थन मूल्य योजनांतर्गत गेहूं विक्रय का अवसर प्रदान कराने के लिए उपार्जन की अवधि 31 मई 2024 तक बढ़ाई गई है।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता के आवेदन MPTAASC पोर्टल पर 31 मई तक
जनजातीय कार्य विभाग द्वारा MPTAASC पोर्टल पर अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता एप्लाई एवं अपलोड (नवीन एवं नवीनीकरण) की तिथी 31 मई निर्धारित की है। विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 एवं 2023-24 के लिये शत् प्रतिशत आवेदन नहीं कर पाने के कारण 31 मई तक आवेदन की सुविधा प्रदान की है। साथ ही समस्त संस्थाओं को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है कि उनकी संस्था में अध्ययनरत कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से वंचित न रहे। यदि निर्धारित समय-सीमा के बाद कोई भी विद्यार्थी आवेदन करने से छूट जाता है तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी सम्बंधित संस्था/विद्यार्थी की होगी जिन संस्थाओं द्वारा समय-सीमा में कार्यवाही पूर्ण नहीं की जायेगी उन सभी संस्थाओं की जवाबदेही तय की जाकर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं ।
कक्षा- 5 और 8 की पुन: परीक्षा 03 से 08 जून के मध्य होगी
स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा- 5 और 8 की पुन: परीक्षा सत्र 2023-24 के लिये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इस संबंध में जिला कलेक्टरों को राज्य शिक्षा केन्द्र ने पत्र लिखा है। कक्षा-5 और 8 की पुन: परीक्षा 3 जून से 8 जून के मध्य होगी। राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रोजेक्ट कार्य के अंकों की प्रविष्टि के संबंध में कहा है कि ऐसे परीक्षार्थी, जो अनुत्तीर्ण हो गये हों या अनुपस्थित रहे हों, उन छात्रों के प्रोजेक्ट कार्य अनिवार्य रूप से पूरा कर मूल्यांकन किया जाये। इन कक्षाओं के पुनरू परीक्षा केन्द्र जनशिक्षा केन्द्र पर ही निर्धारित किये जायें। छात्रों की संख्या 500 से अधिक होने पर दूसरा परीक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा केन्द्र की अनुमति से बनाया जा सकेगा। निर्देशों में कहा गया है कि परीक्षा केन्द्र तक परीक्षार्थियों को पहुँचाने का दायित्व संबंधित शाला प्रमुख और शिक्षकों का होगा। परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर प्राप्त किये जा सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी राज्य शिक्षा केन्द्र के जिला समन्वयक से भी प्राप्त की जा सकती है।
पुर्नगणना के फलस्वरूप परीक्षा परिणाम परिवर्तन होने पर 07 जून तक भर सकेंगे
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल द्वारा वर्ष 2024 की हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा के आवेदन-पत्र 01 मई, 2024 से भरे जाएगें। हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी (पूरक परीक्षा) के आवेदन परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व तक भरे जा सकेगें। पुर्नगणना के फलस्वरूप परीक्षा परिणाम परिवर्तन होने पर इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले छात्र परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व अर्थात 07 जून 2024 तक परीक्षा आवेदन भर सकेंगे। पूरक परीक्षा के आवेदन-पत्र केवल ऑनलाईन भरने की विस्तृत प्रक्रिया मण्डल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है।