EMI पर फ़ोन लेने से पहले ये बात जान ले
आज के समय में अगर आपका कोई महंगा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो आप उसे एक साथ पूरे पैसे न देकर, मासिक EMI के जरिए खरीद सकते हैं। अब अधिकतर ई-कॉमर्स साइट और रिटेल स्टोर्स मासिक EMI ऑप्शन के साथ फोन उपलब्ध करवाते हैं। आप आसानी से EMI पर स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स खरीद सकते हैं। इन प्लेटफार्म से कई बैंकों के जरिए 3 से 36 माह तक की EMI पर फोन समेत दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान को प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह ऑफर डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स समेत अन्य तरीकों से लिए जा सकते हैं।
वैसे तो अधिकतर बैंक 12 से 18 प्रतिशत के सालाना ब्याज दर पर ईएमआई की पेशकश करते हैं। आप सिर्फ उन सामान के लिए ही EMI विकल्प का चयन कर सकते हैं जो सिंगल सेलर यानी सिर्फ एक रिटेलर द्वारा बेची गई हैं।
EMI आखिर है क्या:
EMI सिस्टम को इस प्रकार समझना है। जैसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर आप Apple iPhone 12 Mini को खरीद रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर इसका 64GB स्टोरेज वेरिएंट 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप 13 प्रतिशत की दर से 3 माह की EMI का प्लान चुनते हैं तो आप 13,283 रुपये प्रति माह चुकाना होगा।
इस प्रकार आपको इस आईफोन के लिए 39,849 रुपये चुकाने होंगे। यानी कि इस फोन को खरीदने के लिए आपको 850 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। वहीं, अगर आप 15 प्रतिशत की दर से 36 माह की EMI के प्लान का चयन करते हैं तो आपको हर माह 1352 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। आपको इस फोन को कुल 48,672 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इससे यह साफ होता है कि 38,999 रुपये वाले फोन के लिए आपने 9,673 रुपये अधिक खर्च किए हैं।
अब यह सवाल आता है कि EMI पर आपको फोन खरीदना चाहिए या नहीं। EMI पर किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के अपने फायदे और नुकसान दोनों हैं। कई बार सेल में यूजर्स को नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प मिलता है जो कि एक बेहतर ऑप्शन है। वहीं, स्मार्टफोन ऐसा प्रोडक्ट है जिसे अधिक ब्याज दर पर खरीदना सही ऑप्शन है। वैसे फोन की वैल्यूएशन समय के साथ कम होगी, इसलिए ज्यादा EMI रेट पर इन्हें खरीदना बेहतर विकल्प नहीं है। इसके साथ ही रिपेमेंट के डिफॉल्ट होने पर भी आपके क्रेडिट स्कोर पर भी काफी असर पड़ता है। बेहतर यह होगा कि आप अपने बजट के अनुसार ही फोन का चयन करें।