6 नवंबर से खोली जाएंगी कोलार की नहरें, किसान भाई कर लें तैयारी

सीहोर। जिला जल उपयोगिता की बैठक कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि नहरों से जाने वाला पानी टेल एंड तक पहुंचे तथा नहरों में कहीं भी मरम्मत संबंधी कार्य हो तो उन्हें तुरंत पूरा किया जाए। जिला जल उपभोक्ता समिति ने कोलार परियोजना की नहरों में 6 नवंबर 2023 से 40 हजार हेक्टेयर रकबा में पलेवा और दो पानी दिए जाने का अनुमोदन किया। बैठक में कलेक्टर सिंह ने सिंचाई के जल के समुचित उपयोग के लिए किसानों से अपील करते हुए कहा कि पानी का अपव्यय को रोके, पानी व्यर्थ न बहावे, नहरों में हेडअप न लगाएं। कार्यपालन यंत्री हर्षा जैनवाल ने जानकारी दी कि इस वर्ष कोलार जलाशय में 87 प्रतिशत पानी का भंडारण है, जिससे भोपाल नगर निगम को 66.60 एमसीएम पानी की मात्रा (वर्षाकाल छोड़कर) निर्धारित है एवं शेष पर्याप्त पानी सिंचाई के लिए उपलब्ध होगा। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री सीहोर दीपक चौकसे, उप संचालक कृषि केके पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।