
सीहोर। कोलार परियोजना की नहरों में 6 नवम्बर 2022 से 39689 हेक्टेयर रकबे में पलेवा तथा तीन पानी दिए जाने का निर्णय जिला जल उपयोगिता की बैठक में लिया गया है। इस वर्ष कोलार जलाशय में 100 प्रतिशत पानी का भंडारण है, जिससे भोपाल नगर निगम को 66.60 एमसीएम पानी की मात्रा (वर्षाकाल छोड़कर) निर्धारित है एवं शेष पर्याप्त पानी सिंचाई के लिए उपलब्ध हो सकेगा। कार्यपालन यंत्री हर्षा जैनवाल ने सिंचाई के जल के समुचित उपयोग के लिए किसानों से अपील भी की गई है कि पानी का अपव्यय को रोके, व्यर्थ न बहावे, दिन-रात लगातार सिंचाई करें, नहरों में हेडअप न लगाएं, नहरों को न काटें, नीचे के किसानों का पानी न रोके, सिंचाई शुल्क समय पर जमा कराएं तथा सिंचाई अनुबंध अवश्य कराएं, जिससे आप पौने दो गुनी दरों से बच सकें।
चल रही है साफ-सफाई-
कोलार नहर की इस समय साफ-सफाई की जा रही है। नहर के अंदर एवं आसपास लगे पेड़ों, झाड़ियों को काटा जा रहा है, ताकि पानी चलने में कोई परेशानियां न आए। हालांकि अभी खेतों में जहां किसानों की धान की फसल लगी है तो वहीं सोयाबीन एवं मक्का की भी कटाई की जा रही है। किसानों के खेत खाली होने में भी अभी करीब एक सप्ताह लग जाएगा।