
सीहोर। जिले में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए चलाए गए कोम्बिंग गश्त अभियान में सीहोर की कोतवाली और भैरूंदा थानों की पुलिस टीमों ने सर्वाधिक सक्रियता दिखाते हुए जिले में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के नेतृत्व में बीती रात 6 और 7 अक्टूबर को रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक चले इस व्यापक अभियान में कुल 141 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया और 133 चिन्हित गुंडा बदमाशों की सघन चेकिंग की गई।
अपराधियों के घर घर दबिश देने के मामले में थाना कोतवाली की टीम सबसे आगे रही, जिसने अकेले 20 वारंटियों को गिरफ्तार किया। वहीं थाना भैरूंदा ने 18 वारंटियों को पकडक़र दूसरा स्थान हासिल किया। इनके अलावा थाना आष्टा (17 वारंटी), इछावर (11 वारंटी) और शाहगंज (10 वारंटी) भी सक्रिय रहे। गश्त के दौरान गिरफ्तार किए गए 141 वारंटियों में स्थाई और गिरफ्तारी वारंट वाले अपराधी शामिल हैं। इसके साथ ही 02 अन्य गंभीर अपराधों में द्बक्तरार चल रहे आरोपियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।
वरिष्ठ अफसरों ने संभाली कमान
करीब 229 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की संयुक्त टीमों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने स्वयं भैरूंदा और इछावर क्षेत्र में कमान संभाली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत आष्टा/पार्वती, एसडीओपी पूजा शर्मा बिलकिसगंज, एसडीओपी रवि शर्मा बुदनी और नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा कोतवाली/मण्डी समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त का नेतृत्व किया। एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कोतवाली और भैरूंदा समेत सभी टीमों को इनाम दिए जाने की घोषणा की है।