सीहोर। कोतवाली थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड के जरिए लाखों रूपए ऐंठने वाले अपराधी को राजस्थान से पकड़ा है। इस कार्रवाई में साइबर शाखा की भी अहम भूमिका है। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस की टीम को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।
जानकारी के अनुसार 5 अक्टूबर 2024 को फरियादी प्रजा तोमर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शेयर मार्केट ट्रेडिंग में लाभ दिलाने का लालच देकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। थाना कोतवाली ने अपराध क्रमांक 678/24 धारा 318 (4) बीएनएस में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस मामले में एसपी दीपक शुक्ला के निर्देश, एएसपी गीतेश गर्ग, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित करके आरोपी की तलाश शुरू की गई। इस दौरान तकनीकी साक्ष्य के आधार पर टीम को थाना लोहावट जिला फलोदी राजस्थान भेजा गया, जहां लोहावती राजस्थान में जांच के दौरान एक व्यक्ति ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि वह कमीशन के आधार पर अपना बैंक अकाउंट किराए पर देता है, जिसमें फ्रॉड का पैसा आता है। फरियादी के एकाउंट की जांच करने पर पता चला कि 3 लाख 90 हजार रूपए उसके करंट अकाउंट में आए। पुलिस ने आरोपी से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल एवं लैपटॉप जप्त किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय सीहोर में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली सीहोर रविंद्र यादव, उनि किरण सिंह राजपूत, मोतीलाल स्वामी, हमीर सिंह राजपूत, सायबर सेल सुशील सॉल्वे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सीहोर में लगातार सामने आ रहे साइबर अपराध-
सीहोर जिले में लगातार साइबर अपराध के मामले दर्ज हो रहे हैं। पुलिस भी इन साइबर अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। साइबर सेल टीम लगातार ऐसे अपराधियों को लेकर कार्रवाई करने में मदद कर रही है।