सीहोर। जिला मुख्यालय के नजदीकी कुबेरेश्वर धाम पर 7 मार्च से रुद्राक्ष महोत्सव एवं शिवमहापुराण कथा का आयोजन शुरू हो रहा है। आयोजन में श्रद्धालुओं के आगमन पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। इसके अंतर्गत कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने मॉक ड्रिल किया। कलेक्टर एवं एसपी ने मॉक ड्रिल के दौरान बनाए गए सभी पुलिस चेकपॉइंट तथा निर्धारित स्थानों पर पहुंचकर व्यवस्था का निरीक्षण किया। उनके द्वारा बेहतर व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने क्रिसेंट चौराहे पर बनाए गए चेक पॉइंट का निरीक्षण किया और तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि जिन वाहनों पर रोक लगाई गई है वे अंदर न जाने पाए। उन्होंने ऑटो स्टैंड और वाहन पार्किंग का भी निरीक्षण किया। तैनात पुलिसकर्मी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑटो स्टैंड पर आने वाले अन्य वाहनों की व्यवस्थित तरीके से पार्किंग करवाई जाए, जिससे की जाम की स्थिति न बने।
ऑटो के लिए निर्धारित किया किराया-
कुबेरेश्वर धाम में 7 मार्च से 13 मार्च तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आने की संभावना है। श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा ऑटो के लिए कुबेरेश्वर धाम से बस स्टैंड के लिए तथा रेलवे स्टेशन तक के लिए किराया निर्धारित किया गया था। जिला परिवहन अधिकारी रितेश तिवारी ने बताया कि पूर्व में निर्धारित किराए में संशोधन करते हुए अब कुबेरेश्वर धाम से बस स्टैंड का 25 रूपए तथा स्टेशन का 30 रूपए निर्धारित किया गया है। पहले यह 20 रूपए तथा 25 रूपए निर्धारित किया गया था, जिसमें संशोधन किया गया है।