सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ कुबेरेश्वर धाम में आगामी 25 फरवरी से 3 मार्च तक सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव श्रीशिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा। इसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसके लिए विठलेश सेवा समिति ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए करीब 10 एकड़ में भोजन प्रसादी का इंतजाम किया है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में सेवादारों के हाथ में व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा दो गेट 40-40 फीट के आधुनिक लाइट से सराबोर रहेंगे और दो गेट 12-12 फीट के चलित लाइट से जगमगाएंगे। इसके लिए बंगाल के लाइट के इवेंट कलाकारों को आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित समीर शुक्ला से चर्चा कर प्रदेश में पहली बार आधुनिक लाइट के बारे में अपनी जानकारी दी। इस मौके पर पंडित विनय मिश्रा, मनोज दीक्षित मामा
तिरुपति और शिर्डी से भी बड़ी भोजनशाला –
कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी डेढ़ माह में तिरुपति और शिर्डी से भी बड़ी भोजनशाला में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था की जा रही है। मंदिर परिसर करीब 50 एकड़ से अधिक हिस्से में गौशाला, शिवलिंग का निर्माण सहित अन्य का निर्माण कार्य जारी है। अत्याधुनिक और आटोमैटिक किचन में एक वक्त में 50 हजार से अधिक लोग भोजन प्रसादी प्राप्त कर सकते हैं और अगर एक दिन की क्षमता की बात करें तो 1 लाख श्रद्धालुओं को भी भोजन प्रसादी उपलब्ध करवा सकते हैं। उसके मुताबिक किचन से लेकर सभी सुविधाएं जुटाई गई है। कुबेरेश्वरधाम मंदिर में लाखों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए धाम पर आते हैं।