
सीहोर। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित करने के लिए प्रदेश के साथ जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा बहनों को लाडली बहना योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधनी जनपद के ग्राम भूरीटेक में आयोजित ग्रामसभा में भोपाल संभागायुक्त माल सिंह भयड़िया ने बहनों को लाडली बहना योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए। ग्रामसभा में उन्होंने 102 महिलाओं को लाडली बहना योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए। ग्राम पंचायत बोरदी के ग्राम भूरीटेक में आयोजित ग्रामसभा में भोपाल संभागायुक्त माल सिंह भयड़िया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बहनों के नाम संदेश का वाचन किया। ग्रामसभा में लाडली बहना सेना भी बनाई गई। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री भयड़िया ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर होंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 जून को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की सभी लाडली बहनों के खाते में राशि हस्तांतरित करेंगे। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत प्रतिमाह मिलने वाली एक हजार रुपए की राशि से महिलाएं अपनी आवश्यक जरूरतों को पूरा कर पाएंगी। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याए भी सुनी और ग्रामवासियों की शिकायतों के निराकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्रामसभा में एसडीएम राधेश्याम बघेल, बुधनी जनपद सीईओ देवेश सराठे, नायब तहसीलदार जयपाल उइके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।