आष्टा में 15 जुलाई को होगा लाडली बहना सम्मेलन, सीएम होंगे शामिल

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक की

सीहोर। आगामी 15 जुलाई को जिले के आष्टा में लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शामिल होना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आष्टा में कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों की बैठक व्यवस्था, पेयजल तथा शौचालय के साथ ही पार्किंग, आगमन, निर्गम, बैरिकेटिंग, यातायात सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, सोनू गुणवान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण-
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आष्टा में कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित रोड-शो के लिए रूट देखा। इस दौरान एसडीएम आनन्द सिंह राजावत तथा जनपद सीईओ अमित व्यास सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।