महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी लाडली बहना योजना : सांसद रमाकांत भार्गव

बुधनी में लाडली बहना योजना के लिए लगाए कैम्प में सांसद श्री भार्गव ने किया बहनों का पंजीयन

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं को दिलाने के लिए सभी नगरीय वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाए जा रहे है। इसी क्रम में बुधनी में आयोजित कैम्प में सांसद श्री रमाकांत भार्गव शामिल हुए और बहनों का फार्म भरकर उनका पंजीयन किया। इस दौरान महिलाओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं उन्हें मिठाई भी खिलाई गई।
इस अवसर पर सांसद रमाकांत भार्गव ने कहा कि लाडली बहना योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। लाडली बहना योजना प्रदेश में महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी। इस योजना में प्रतिमाह एक हजार रुपए सीधे बहनों के बैंक खाते में डाले जाएंगे। इन पैसों से बहने अपनी अनिवार्य जरूरतों को पूरा कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों की वार्षिक आय ढाई लाख रूपए से कम है, जिनके पास 5 एकड़ से कम भूमि है और जिन परिवारों में कोई आयकर दाता नहीं हो, ऐसे परिवारों की 23 से 60 आयु वर्ग की बहनें लाडली बहना योजना के लिए पात्र हैं। वे सभी महिलाएं कैम्प में आकर आवेदन भरे और अपना पंजीयन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता मालवीय, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन मालवीय, सीएमओ सतीश मालवीय सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version